Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मलेशिया ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को दिया समर्थन

Kuala Lumpur [Malaysia], May 31 (ANI): All-party parliamentary delegation led by JD(U) MP Sanjay Kumar Jha in a meeting with High Commissioner of India to Malaysia, B N Reddy during their visit for Operation Sindoor Global Outreach, at Indian Embassy in Kuala Lumpur on Sunday. (ANI Photo)

कुआलालंपुर। जदयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने मलेशिया में सत्तारूढ़ दलों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें की। 

इन बैठकों में भारत ने पाकिस्तान प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत अपनी कार्रवाइयों को लेकर तथ्यों और सबूतों के साथ अपनी बात रखी।

मलेशिया ने भारत के आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का समर्थन करते हुए आतंकवाद और हिंसा को अस्वीकार्य बताया।

जदयू सांसद संजय झा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, “हमने मलेशिया की सत्तारूढ़ पार्टियों से मुलाकात की और 22 अप्रैल को पहलगाम हमले में पाकिस्तान की भूमिका को तस्वीरों और सबूतों के साथ उजागर किया। मलेशिया ने भारत के आत्मरक्षा के अधिकार और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को सराहा।

उन्होंने सिंधु नदी जल समझौता पर भी चर्चा की, जिसमें कहा गया कि 1960 में यह संधि मित्रवत सहयोग की भावना के साथ हुई थी, जो अब पाकिस्तान के आतंकवाद समर्थन के कारण टूटी है।

संजय झा ने बताया कि मलेशिया के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के बीच दिल्ली में हुई मुलाकात की गर्मजोशी को याद किया।

उन्होंने कहा यह दोस्ती का संदेश दोनों देशों के बीच सकारात्मक माहौल बनाता है। आतंकवाद आज भारत में है, कल यह कहीं और हो सकता है।

उन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति पर भी प्रकाश डाला और कहा कि पिछले दस वर्षों में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है, जिसे मलेशिया ने सराहा।

Also Read : पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ से बिगड़े हालात, आपदा राहत मिशन शुरू

उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री मोदी ने पद ग्रहण किया है, तब से हम लोगों ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हासिल की है। मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम लोगों का इरादा युद्ध का नहीं है। लेकिन, अगर कोई हमें छेड़ेगा, तो निश्चित तौर पर हम उसे छोड़ेंगे नहीं। हो सकता है कि पाकिस्तान हमारी आर्थिक प्रगति से जलता हो, इसलिए वह हमें दिग्भ्रमित करने के लिए इस तरह की हरकतें करता रहेगा।

वहीं, भाजपा सांसद हेमांग जोशी ने कहा मलेशिया में हमारा दूसरा दिन था, जहां हमने सत्तारूढ़ पीपल्स जस्टिस पार्टी और उपमंत्री के साथ बैठक की। हमने पहलगाम हमले में पाकिस्तान की भूमिका और ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की कार्रवाई के सबूत साझा किए। मलेशिया ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद और हिंसा का इस्लाम में कोई स्थान नहीं है और वह भारत के आतंकवाद विरोधी संघर्ष में साथ है।

सलमान खुर्शीद ने कहा कि जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और इंडोनेशिया के बाद मलेशिया उनकी यात्रा का पांचवां और अंतिम पड़ाव था। सभी देशों में आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और समर्थन दिखा। 

उन्होंने बताया कि मलेशिया की दोनों पार्टियों ने भारत के आतंकवाद विरोधी रुख का समर्थन किया और इसे अपनी सरकारी एजेंसियों के सामने रखने का आश्वासन दिया। इससे भारत को अपनी चिंताओं को वैश्विक मंच पर उठाने में काफी हौसला मिला है।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version