मलेशिया ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को दिया समर्थन
कुआलालंपुर। जदयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने मलेशिया में सत्तारूढ़ दलों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें की। इन बैठकों में भारत ने पाकिस्तान प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद और 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत अपनी कार्रवाइयों को लेकर तथ्यों और सबूतों के साथ अपनी बात रखी। मलेशिया ने भारत के आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का समर्थन करते हुए आतंकवाद और हिंसा को अस्वीकार्य बताया। जदयू सांसद संजय झा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, "हमने मलेशिया की सत्तारूढ़ पार्टियों से मुलाकात की और 22 अप्रैल को पहलगाम हमले में पाकिस्तान की भूमिका को...