Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अंतरिम पीएम उम्मीदवारों के समर्थक भिड़े

काठमांडो। नेपाल में तख्तापलट करा देने वाला आंदोलन छेड़ने वाले युवाओं का समूह अब अंतरिम प्रधानमंत्री चुनने के लिए आपस में लड़ रहा है। तीन नेताओं के समर्थकों के बीच गुरुवार को जम कर झगड़ा हुआ। अंतरिम पीएम की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रहीं सुशील कार्की, काठमांडो के मेयर बालेन शाह और धरान के मेयर हरका सम्पांग के समर्थक आपस में भिड़ गए। भद्रकाली स्थित नेपाली सेना मुख्यालय के बाहर गुरुवार को इन गुटों के बीच मारपीट हुई। सेना ने बड़ी मुश्किल से इनकी मारपीट बंद कराई।

उधर चौथे दिन भी नेपाल के कई हिस्सों में हिंसा जारी रही। गुरुवार को भीमफेदी जेल से 441 कैदी फरार हो गए। जेल प्रशासन के मुताबिक, ब्लॉक ‘ए’ और ‘बी’ के कैदियों ने दीवार तोड़कर भागने की कोशिश की। ब्लॉक ‘ए’ से 260 और ब्लॉक ‘बी’ से 181 कैदी भाग निकले। एक  जेल अधिकारी ने बताया कि अब तक 121 कैदियों को वापस हिरासत में लिया जा चुका है। इनमें से 76 कैदी खुद लौट आए, जबकि 45 को पुलिस ने पकड़ा और उन्हें जेल वापस लाने की प्रक्रिया चल रही है।

Exit mobile version