Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पाकिस्तान में ट्रेन हादसा, 30 की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में भीषण रेल हादसे में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है। रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है, जिसमें खबर लिखे जाने तक 30 लोगों की मौत हो गई है और 80 से अधिक घायल हैं। हादसा शहजादपुर और नवाबशाह के बीच हुआ है। प्रांतीय रेलवे अधिकारी इजाज शाह ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि दुर्घटना में कई यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए एक राहत ट्रेन को घटनास्थल पर भेजा गया है। घायलों की संख्या को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

बहरहाल, पाकिस्तान रेलवे के उपाधीक्षक महमूद रहमान ने पुष्टि की कि क्षतिग्रस्त डिब्बों से कम से कम 15 शव बरामद किए गए, जबकि लगभग 50 घायलों को अस्पतालों में ले जाया जाया गया है। रहमान ने कहा- फिलहाल, ध्यान बचाव कार्य और पटरी से उतरे डिब्बों से लोगों को निकालने पर है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है।

Exit mobile version