Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अमेरिका में छात्रों के वीजा रद्द हो रहे!

अमेरिका

अमेरिका ने अपने यहां पढ़ रहे सैकड़ों छात्रों के ऊपर हमास का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए उनका वीजा रद्द कर दिया है। इसमें अनेक भारतीय छात्र भी शामिल हैं। अमेरिकी प्रशासन ने छात्रों को अचानक ईमेल भेज कर उनका एफ-1 वीजा यानी स्टूडेंट वीजा रद्द करने की सूचना दी।

इतना ही नहीं सभी छात्रों से कहा गया कि वे रद्द किए गए वीजा का इस्तेमाल नहीं करें। उन्हें तत्काल अमेरिका छोड़ने नहीं तो कई तरह की कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

छात्रों को यह ईमेल अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से मार्च के आखिरी हफ्ते में भेजा गया है। छात्रों पर कैंपस एक्टिविज्म यानी कैंपस में होने वाले प्रदर्शनों में शामिल होने का आरोप लगाया है कि। खबरों के मुताबिक उन छात्रों को भी ऐसे मेल भेजे गए हैं, जो भले ही कैंपस एक्टिविज्म में शामिल नहीं थे, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘इजराइल विरोधी’ पोस्ट को शेयर, लाइक या फिर उस पर कमेंट किया था।

अमेरिका में एफ-1 वीजा रद्द, छात्रों को डिपोर्टेशन की चेतावनी

ईमेल में कहा गया है कि छात्रों के एफ-1 वीजा रद्द कर दिए गए हैं। छात्रों से खुद को डिपोर्ट करने यानी अमेरिका छोड़ने के लिए कहा गया है। ऐसा न करने पर उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी भी दी गई है। अमेरिकी सरकार ‘कैच एंड रिवोक’ ऐप की मदद से ऐसे छात्रों की पहचान कर रही है।

विदेश मंत्री मार्को रुबियो के मुताबिक 26 मार्च तक तीन सौ से ज्यादा ‘हमास समर्थक’ छात्रों का एफ-1 वीजा रद्द किया जा चुका है। इसमें कई भारतीय छात्र भी शामिल हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से यह ईमेल कई यूनिवर्सिटी के छात्रों को भेजा गया है। इसमें हार्वर्ड, कोलंबिया, येल, कैलिफोर्निया और मिशिगन यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान भी शामिल हैं। ईमेल में छात्रों से कहा गया कि उनका एफ-1 वीजा अमेरिका के इमिग्रेशन एंड नेशनैलिटी एक्ट की धारा 221(आई) के तहत रद्द कर दिया गया है।

अब अगर वे अमेरिका में रहते हैं तो उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है, उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है या उन्हें डिपोर्ट किया जा सकता है। ईमेल में यह भी बताया गया है कि छात्रों को उनके गृह देशों के अलावा दूसरे देशों में भी भेजा जा सकता है। इसलिए बेहतर है कि छात्र खुद से अमेरिका छोड़ दें। ईमेल में कहा गया है कि अगर आप भविष्य में अमेरिका की यात्रा करने का इरादा रखते हैं तो आपको दूसरे अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन करना होगा।

Also Read: वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन

Pic Credit : ANI

Exit mobile version