Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

लिथुआनिया के एयरस्पेस में फिर दिखे संदिग्ध गुब्बारे, प्रधानमंत्री ने पड़ोसी देश को दी चेतावनी

लिथुआनिया ने अपने एयरस्पेस में दिखे संदिग्ध गुब्बारों को लेकर सोमवार सुबह सुरक्षा परिषद की बैठक की। जिसमें लिथुआनिया की प्रधानमंत्री, इंग्गा रुगिनिएने ने स्पष्ट किया कि वो इसे गंभीर मानती हैं और बेलारूस से लगी सीमाओं को बंद करने पर विचार कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि “राजनयिकों और बेलारूस छोड़ने वाले ईयू नागरिकों की आवाजाही के अलावा” सरकार बेलारूस के साथ अपनी सीमा बंद करने का प्लान बनाएगी। साथ ही दावा किया कि लिथुआनिया के एयरस्पेस में दिखे किसी भी गुब्बारे को मार गिराया जाएगा।

पब्लिक ब्रॉडकास्टर एलआरटी ने इस खबर को रिपोर्ट किया है। पीएम ने कहा, “इस तरह हम बेलारूस को साफ संदेश दे रहे हैं कि यहां किसी भी हाइब्रिड हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, हम ऐसे हमलों को रोकने के लिए सभी सख्त कदम उठाएंगे।

दरअसल, लिथुआनिया के एयरस्पेस में काफी गुब्बारे पिछले कुछ दिनों में देखे गए। जिसके बाद रविवार रात एक हफ्ते में चौथी बार विलनियस एयरपोर्ट बंद कर दिया गया। रविवार को भी ऐसा ही कुछ दिखा। जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे हीलियम के गुब्बारे थे।

Also Read : टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम घोषित, कप्तान बावुमा की वापसी

पहले माना गया कि इन गुब्बारों का इस्तेमाल मुख्य रूप से बेलारूस से सिगरेट लाने वाले स्मगलर कर रहे थे, लेकिन अधिकारियों ने अपनी पड़ताल में कथित तौर पर पाया कि ये विलनियस पर दबाव डालने और देश की तैयारी को टेस्ट करने के लिए रूस और बेलारूस ने जानबूझकर किया।

नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट सेंटर के हेड विल्मांतास विटकाउस्कस ने एलआरटी को बताया कि रविवार रात को रडार पर 66 तक चीजें देखी गईं।

लिथुआनिया के राष्ट्रपति गितानास नौसेदा के सीनियर एडवाइजर डेविडस माटुलियोनिस ने कहा कि यह लिथुआनियाई लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में रुकावट डालने के लिए एक “हाइब्रिड साइकोलॉजिकल ऑपरेशन” का हिस्सा था।

उन्होंने कहा हमें पूरी उम्मीद है कि तुरंत कार्रवाई की जाएगी, लेकिन बहुत मजबूत राजनयिक कार्रवाई और कुछ कानूनी उपाय भी होने चाहिए, जिन्हें सेइमास (लिथुनियाई संसद) को जल्द से जल्द मंजूरी देनी चाहिए।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version