लिथुआनिया के एयरस्पेस में फिर दिखे संदिग्ध गुब्बारे, प्रधानमंत्री ने पड़ोसी देश को दी चेतावनी
लिथुआनिया ने अपने एयरस्पेस में दिखे संदिग्ध गुब्बारों को लेकर सोमवार सुबह सुरक्षा परिषद की बैठक की। जिसमें लिथुआनिया की प्रधानमंत्री, इंग्गा रुगिनिएने ने स्पष्ट किया कि वो इसे गंभीर मानती हैं और बेलारूस से लगी सीमाओं को बंद करने पर विचार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि "राजनयिकों और बेलारूस छोड़ने वाले ईयू नागरिकों की आवाजाही के अलावा" सरकार बेलारूस के साथ अपनी सीमा बंद करने का प्लान बनाएगी। साथ ही दावा किया कि लिथुआनिया के एयरस्पेस में दिखे किसी भी गुब्बारे को मार गिराया जाएगा। पब्लिक ब्रॉडकास्टर एलआरटी ने इस खबर को रिपोर्ट किया है। पीएम ने कहा,...