Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बुंदेलखंड में सामाजिक ताना-बाना

प्रधानमंत्री मोदी का चुनावी अभियान

भोपाल। सागर के बड़तूमा गांव में 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल संत रविदास के मंदिर का भूमिपूजन ही नहीं करेंगे वरन इस बहाने भाजपा बुंदेलखंड के गांव में सामाजिक ताना-बाना बुन रही है। जिसमें भविष्य में नए राजनीतिक समीकरण भी उभर सकते हैं।
दरअसल, जहां समूचे मध्यप्रदेश में लगभग 16 प्रतिशत एस.सी. वर्ग के मतदाता है। वहीं बुंदेलखंड में यह परसेंटेज बढ़कर 22 तक जाता है। बुंदेलखंड की 26 विधानसभा सीटों और 3 लोकसभा सीटों पर यह वर्ग परिणाम को प्रभावित करने वाला माना जाता है। मोदी के नाम पर लोकसभा की तीनों सीटें भाजपा पिछले चुनाव में लगातार जीत रही है लेकिन विधानसभा की सीटों में घट-बढ़ होती रहती है। 2018 के विधानसभा चुनाव में बुंदेलखंड की 26 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 15 कांग्रेस ने 9 और सपा एवं बसपा ने एक-एक सीट जीती थी। वहीं 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 22 और कांग्रेस को केवल चार सीट ही मिली थी। साफ है भाजपा को 2013 के मुकाबले 2018 में 7 सीटों का नुकसान हुआ और विधानसभा में बहुमत के लिए भी 7 सीटें कम पड़ गई।

अब पार्टी 2023 में एक बार फिर बुंदेलखंड से अधिकतम सीटें जीतने की रणनीति पर काम कर रही है और देश का सबसे बड़ा संत रविदास का मंदिर सागर जिले के बडतूमा गांव में बनने जा रहा है। जिसका भूमिपूजन कल 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। लगभग 100 करोड़ से भी ज्यादा राशि से बनने वाले इस मंदिर के लिए मिट्टी और जल प्रदेश के कोने-कोने से निकली गई पांच समरसता यात्राओं के माध्यम से मंदिर के निर्माण स्थल पर पहुंच रही है।

बहरहाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को सागर पहुंचकर इस कार्यक्रम की तैयारियों की स्वयं समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल का भी निरीक्षण किया। उनके साथ मंत्री गोपाल भार्गव भूपेंद्र सिंह गोविंद सिंह राजपूत विधायक शैलेंद्र जैन और प्रदीप नारिया भी उपस्थित थे। इस अवसर पर चौहान ने कहा कि संत रविदास महाराज ने भारतीय संस्कृति और समरसता के लिए अभूतपूर्व काम किया है। संत रविदास में कर्म को महत्व दिया है। वह परिश्रम से जो भी अर्जित करते थे उसे संत सेवा और समाज को अर्पित कर देते थे। कई राजा और मीराबाई भी उनकी शिष्य थी संत रविदास वास्तव में सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे।

उन्होंने कहा कि संत रविदास जी का मंदिर और कला संग्रहालय अब होगा जो श्रद्धा आस्था और भक्ति का अभूतपूर्व स्थल होगा। दार्शनिक और अध्ययेता और जिज्ञासु भी देश-विदेश से आएंगे संत रविदास जी का कृतित्व व्यक्तित्व दर्शन पूरी दुनिया के लिए प्रेरणादाई होगा।
कुल मिलाकर संत रविदास के बहाने भाजपा बुंदेलखंड में एक ऐसा सामाजिक ताना-बाना बुन रही है जो बुंदेलखंड की राजनीति में मील का पत्थर होगा। इसी कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां स्वयं आ रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तैयारियों पर नजर रखे हुए हैं और पिछले एक पखवाड़े से सागर जिले के मंत्री विधायक और भाजपा नेता अपने-अपने क्षेत्रों में सामाजिक समरसता यात्रा निकाल रहे हैं और गांव गांव में सामाजिक समरसता का संदेश पहुंचा रहे हैं।

Exit mobile version