Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

क्या विदेशी साजिश?

Bangladesh Crisis

राहुल गांधी ने सवाल और शक जाहिर किया तो विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी गुरूवार को पत्रकार के सवाल पूछने पर बताया कि भारत विदेशी शक्तियों और सरकारों की भागीदारी सहित बांग्लादेश में हाल के घटनाक्रम के सभी पहलूओं का विश्लेषण कर रहा है। इससे पहले शेख हसीना के भाग कर दिल्ली आने के चौबीस घंटे बाद सूत्रों के हवाले टीवी चैनलों, सोशल मीडिया में विदेशी साजिश के एंगल का खूब हल्ला हुआ। हसीना के बेटे ने भी साजिश के कयास में तड़का मारा। लेकिन यदि वैश्विक मीडिया की रिपोर्टों को देखें तो सबने वही लिखा जो सच्चाई है। और सच्चाई क्या? दुनिया के हर तानाशाह के साथ जो हुआ वहीं शेख हसीना के साथ हुआ। मतलब रावण का जो हुआ और होना चाहिए वह अंहकारी शेख हसीना का भी हुआ।

हम हिंदुओं ने रामायण के चौपाईयों का यह रट्टा मार कर जुबा घिसा दी है कि अंहकारी रावण का अंततः पतन है और जीत मर्यादा की ही होती है तो साजिश का ख्याल ही क्यों बनना चाहिए। दुनिया कह रही थी, शेख हसीना मर्यादाओं को ताक में रख देश और अपनी बरबादी को न्यौत रही है तो हसीना को ही जान लेना था कि पतन का समय आ रहा है। तानाशाह बनी है  तो तानाशाह जैसा ही अंत होगा।

इसलिए सौ टका फालतू बात कि विदेशी साजिश हुई इसलिए भारत और मोदी सरकार ने अपनी निकटस्थ पड़ौसी सरकार गंवाई। मान ले ऐसा कुछ हुआ तो अजित डोवाल, भारत की तमाम खुफियां एजेंसियां, एस जयशंकर, विदेश मंत्रलाय क्या कर रहे थे? तब तो फिर यह सोचना होगा कि मोदी सरकार और भारत विश्व राजनीति में कितना नकारा और फेल है!

Exit mobile version