Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

तस्वीरें खिंचवाने का आयोजन

जी-20 शिखर सम्मेलन का मुख्य आयोजन ऐसा लग रहा है कि तस्वीर खिंचवाने का स्टूडियों आयोजन है। बुनियादी काम मंत्री स्तरीय वार्ताओं में हुए हैं या एजेंडे को लेकर लगभग पूरी चर्चा सदस्य देशों के शेरपा कर चुके हैं। इसलिए राष्ट्र प्रमुखों को कोई बड़ा काम नहीं करना है। सबको अपने भाषण देने हैं और उससे पहले व बाद में फोटो खिंचवानी है। कहने की जरूरत नहीं है कि हर फोटो के केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। कार्यक्रम की रूप-रेखा इस तरह की बनाई गई है कि ज्यादा से ज्यादा फोटो अपॉर्च्यूनिटी बने।

जी-20 शिखर सम्मेलन की दो दिन की बैठक यानी नौ और 10 सितंबर को होने वाली बैठक का जो प्रोविजनल शिड्यूल है उसके मुताबिक कार्यक्रम की शुरुआत फोटो खिंचवाने से होगी। इसके मुताबिक नौ सितंबर को सुबह साढ़े नौ बजे सभी देशों के शिष्टमंडलों के नेता भारत मंडपम पहुंचेंगे। वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सबकी तस्वीर खींची जाएगी। इसके बाद सारे नेता लीडर्स लाउन्ज में जाएंगे, जहां साढ़े 10 बजे से पहला सत्र शुरू होगा। पहले सत्र में वन अर्थ पर चर्चा होगी। यह चर्चा तीन घंटे चलेगी और डेढ़ बजे लंच ब्रेक होगा। उसके तुरंत बाद कुछ दोपक्षीय मुलाकातें होंगी। फिर तीन बजे से दूसरा सत्र शुरू होगा, जिसमें वन फैमिली थीम पर चर्चा होगी। इसके बाद सारे नेता अपने होटल लौट जाएंगे। शाम सात बजे से रात्रिभोज और सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत होगी। शाम में सात बजे भी जब सारे नेता भारत मंडपम पहुंचेंगे तो फिर सबकी फोटो खींची जाएगी। रात्रिभोज साढ़े नौ बजे तक समाप्त होगा और उसके बाद सारे नेता होटल लौटेंगे।

अगले दिन यानी 10 सितंबर के कार्यक्रम की शुरुआत सुबह सवा आठ बजे होगी, जब सारे विश्व नेता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पहुंचेंगे। वहां पहुंचने पर सबकी फोटो खींची जाएगी। उसके बाद सारे नेता पीस वॉल पर दस्तखत करेंगे तब भी फोटो अपॉरच्यूनिटी बनेगी। इसके बाद सभी नेता बारी बारी से महात्मा गांधी की समाधि पर फूल चढ़ाएंगे। बाद में महात्मा गांधी के पसंदीदा भक्ति गीतों पर लाइव परफॉरमेंस होगी।

वहां से करीब साढ़े नौ बजे सारे नेता भारत मंडपम पहुंचेंगे। वहां करीब आधे घंटे तक वृक्षारोपण का कार्यक्रम है। यह भी फोटो खिंचवाने के लिए अच्छा मौका है। इसके बाद साढ़े 10 बजे शिखर सम्मेलन का तीसरा सत्र शुरू होगा, जिसमें ‘वन फ्यूचर’ पर चर्चा होगी। इस दौरान दिल्ली डिक्लरेशन को स्वीकार किया जाएगा। इसके बाद औपचारिक रूप से कार्यक्रम का समापन होगा और हस्तांतरण समारोह होगा। ध्यान रहे अगला जी-20 शिखर सम्मेलन ब्राजील में होना है। सो, अध्यक्षता का हस्तांतरण भारत से ब्राजील को होगा। प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लूला द सिल्वा को अध्यक्षता सौंपेंगे। यह भी फोटो खिंचवाने का मौका है। इसके बाद कुछ दोपक्षीय मुलाकातें होंगी और सभी नेता अपने होटल या हवाईअड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे।

Exit mobile version