Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

देशभक्ति बढ़ी और पाक के लिए जासूसी भी!

देशभक्ति

कमाल की परिघटना भारत में देखने को मिल रही है। एक तरफ देशभक्ति की भावना बढ़ रही है या कम से कम देशभक्ति का दिखावा बढ़ रहा है। तिरंगा लहराने के अभियान हैं। तिरंगा यात्राएं निकल रही हैं तो जय हिंद यात्रा की तैयारियां चल रही हैं। चौक चौराहों पर पांच पांच सौ फीट ऊंचे तिरंगे लगाए जा रहे हैं। होड़ मची है सबसे ऊंचा तिरंगा लगाने की। लेकिन उसी अनुपात में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले भी पकड़े जा रहे हैं।

यानी एक तरफ देशभक्ति बढ़ रही है तो दूसरी ओर देशद्रोह की घटनाएं भी सुनी जा रही हैं। पिछले एक महीने में देश के तीन राज्यों से एक दर्जन ऐसे युवा पकड़े गए हैं, जिन पर आरोप लगा है कि वे पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे थे। चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की ज्यादा चर्चा हुई लेकिन हकीकत यह है कि हरियाणा और पंजाब से एक दर्जन कथित जासूस पकड़े गए हैं। उत्तर प्रदेश में भी कुछ लोग पकड़े गए हैं और मध्य प्रदेश में भी ऐसे लोगों के पकड़े जाने की खबर है।

इन लोगों पर आरोप है कि ये लोग पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करते हैं। किसी को पाकिस्तानी दूतावास के किसी व्यक्ति ने फंसाया तो किसी को सीमा पार के किसी व्यक्ति ने जाल में फांसा। किसी को सोशल मीडिया के जरिए फांसा गया तो किसी को ड्रग्स नेटवर्क के जरिए। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी करने वालों की संख्या में अचानक हुई बढ़ोतरी के साथ यह सवाल खड़ा होता है कि आखिर ऐसी क्या सूचना ये लोग दे रहे हैं, जिसे संवेदनशील माना जा रहा है? ऐसा कौन सा लोकेशन इन लोगों को एक्सेस करने की सुविधा मिल जा रही है, जहां की वीडियो पाकिस्तान को चाहिए या पाकिस्तान के किसी काम की है?

देशभक्ति जासूसी और सुरक्षा चिंता

आज सेटेलाइट का जमाना है, जिससे एक एक इंच जगह का नक्शा हासिल हो जा रहा है। गूगल मैप्स पर जगह की सूचना, वहां का कंस्ट्रक्शन, वहां की सड़कें आदि की सूचना मिल जाती है। तभी यह सवाल है कि क्या अति उत्साह में एजेंसियां सोशल मीडिया के इन्फ्लूएंसर्स या ट्रैवल ब्लॉग बनाने वालों को पकड़ रही है? या सचमुच ये लोग भारत की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाली जानकारी पाकिस्तान को दे रहे हैं?

अगर सचमुच संवेदनशील जानकारी दे रहे हैं तो यह गंभीर चिंता का सवाल है और घरेलू खुफिया एजेंसियों के लिए भी चिंता की बात होनी चाहिए। सरकार को इसे रोकने के लिए कुछ सख्त कदम उठाने चाहिए। कहा जा रहा है कि अब विमानन कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि विमान के सैनिक हवाई अड्डे पर टेकऑफ या लैंड करते समय विंडोशील्ड बंद रखा जाए। वैसे पहले से ही सैनिक हवाईअड्डों पर तस्वीरें खींचने की मनाही होती है।

बहरहाल, अगर पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए लोगों की बात करें तो सबसे चर्चित नाम ज्योति मल्होत्रा का है। ट्रैवल ब्लॉग बनाने वाली इस युवती को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उसने कई बार पाकिस्तान की यात्रा की और वहां नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज से मिली। नई दिल्ली के पाकिस्तानी दूतावास के एक कर्मचारी से उसके संबंधों की बात सामने आई है।

पंजाब के अमृतसर, मलेरकोटला और गुरदासपुर से छह आरोपी हिरासत में लिए गए। इनमें दो भाई, फाल्कशर मसीह व सूरज मसीह पर सेना छावनी व हवाईअड्डों की तस्वीरें लेकर पाकिस्तान भेजने का आरोप है। ऐसे ही हरियाणा से पांच लोगों को पकड़ा गया है। फरीदाबाद, कैथल, पानीपत, हिसार और नूह से पांच गिरफ्तारियां हुई हैं। हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ट्रैवल विद जेओ नाम से यूट्यूब चानल चलाती थी।

उधर उत्तरर प्रदेश के मुरादाबाद में स्पेशल टास्क फोर्स ने रामपुर से शाहज़ाद को तस्करी के बहाने सूचना सप्लाई करने के शक में पकड़ा। उत्तर प्रदेश के वाराणसी से तुफैल की गिरफ्तारी हुई थी। बताया जा रहा है कि वाराणसी का रहने वाला तुफैल प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक ए लब्बैक से प्रेरित था।

वह पाकिस्तान के मोबाइल नंबरों पर संवेदनशील जानकारियां साझा कर रहा था। एटीएस की जांच में पता चला है कि वह तहरीक ए लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करता था। माना जा रहा है कि सोशल मीडिया के जमाने में इन्फ्लूएंसर्स को प्रभावित करना आसान है। व्यूज और लाइक के चक्कर में युवा लोग आसानी से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों या आंतकियों के हैंडलर्स के जाल में फंस रहे हैं।

Also Read: SRH ने RCB को फिर चटाई 2016 वाली धूल, 26 गेंदों में खेल खत्म, पंजाब-मुंबई की बल्ले-बल्ले!
Pic Credit: ANI

Exit mobile version