Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मुनीर का हिंदू बनाम मुस्लिम

पाकिस्तानी सेना

पाकिस्तान किसी भी तरह की अब वह ताकत, वह जुनून नहीं है जो मुशर्रफ तक था। इसी कारण संभवतया 16 अप्रैल 2025 को उसके सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने भाषण दे कर कहा कि कश्मीर हमारी नस, “शिरा” (jugular vein) थी और है तथा हम इसे नहीं भूलेंगे। हम अपने कश्मीरी भाईयों को उनके साहसी संघर्ष में नहीं छोड़ेंगे।

मुनीर ने हिंदू और मुसलमान के अलग-अलग होने और इस कारण 1947 के दो राष्ट्र सिद्धांत की भी याद कराई। कहा, “हमें अपने बच्चों को पाकिस्तान की कहानी सुनानी चाहिए ताकि वे न भूलें कि हमारे पूर्वजों ने सोचा था कि हम हिंदुओं से हर पहलू में अलग हैं। हमारे धर्म, रीति रिवाज, परंपराएं, विचार और आकांक्षाएं अलग हैं। यही दो राष्ट्र सिद्धांत की नींव थी। हम दो राष्ट्र हैं, एक नहीं”।

मुनीर के बयान से जुड़ी पहलगाम साजिश

लाख टके का सवाल है जनरल मुनीर को फिलहाल यह क्यों कहने की जरूरत हुई? इसलिए क्योंकि कश्मीर घाटी में हालात हिंदू बनाम मुस्लिम से ऊपर उठते हुए थे। कश्मीरी हालातों में एडजस्ट होते हुए थे। नई पीढ़ी, नए बच्चे भारत की मुख्यधारा की और बढ़ते हुए थे। वही दूसरी तरफ पाकिस्तान के भीतर सेना के प्रति बेरूखी, नाराजगी पैठती हुई है। इमरान खान के बाद पाकिस्तानियों में सेना के प्रति राय बदली है। फिर पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी सेना के निकम्मेपन, आतंकियों के हाथों खुद सैनिकों के ही मरने की घटनाओं ने भी सेना का मनोबल बिगाड़ा है।

इसलिए प्रवासी पाकिस्तानियों के सम्मेलन में जनरल मुनीर ने सेना के घटते रूतबे की हकीकत में कश्मीर, हिंदू-मुस्लिम, दो राष्ट्र का वह राग छेड़ा, जिससे अवाम में सेना की उपयोगिता का विश्वास बना रहे। पाकिस्तान फेल है, कोई उसे पूछ नहीं रहा, भारत और अफगान दोनों सीमाओं के बीच वह जकड़ा हुआ है, इस हकीकत में सेना का बड़ा सकंट यह है जो वह अपने प्रति अवाम में भरोसा बनाए रखे। वह हिंदू बनाम मुस्लिम में ढली रहे। दिल-दिमाग में कश्मीर के मुद्दे को जिंदा रखे।

संयोग कहें या साजिश का प्रमाण जो 16 अप्रैल को जनरल मुनीर का भाषण था और 22 अप्रैल को आईएसआई ने अपने आतंकियों से जनरल मुनीर की थीम में ही पहलगाम में हिंदू-मुस्लिम नैरेटिव बनाने के लिए 27 पर्यटकों का मारा। जिन आतंकियों के फोटो छपी है उनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने पहले भी आतंकी वारदातें कीं।

लेकिन इनकी पुरानी वारदातें हिंदुओं को मारने के नैरेटिव के साथ नहीं थी। जाहिर है जनरल मुनीर, लश्कर ए तैयबा से जुड़े समूह “द रेजिस्टेंस फ्रंट” (टीआरएफ) के आतंकियों ने कश्मीर में आतंकवाद को जिंदा करने, उस पर हिंदू बनाम मुस्लिम का नैरेटिव बनाने का जो पंगा बनाया है तो तार परस्पर जुड़े लगते हैं।

यदि ऐसा है तो तय मानें कि जनरल मुनीर, पाकिस्तानी सेना अपने आपको बड़ी लड़ाई के लिए तैयार किए हुए होगी। ऐसी लड़ाई, जिससे वापिस कश्मीर का मुद्दा वैश्विक चिंता में लौटे। तभी प्रधानमंत्री के ‘पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने’, और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के “जवाब बहुत जल्द और बहुत जोरदार” दिए जाने के अर्थ बहुत भारी हैं।

Also Read: ईडी मामले में सोनिया, राहुल को नोटिस नहीं

Pic Credit: ANI

Exit mobile version