सच मानिए, बॉलीवुड ठहर गया है। पिछले कुछ सालों में जो फ़िल्में आईं, वे आईं और चली गईं। बिना कोई छाप, हलचल छोड़े और बिना किसी फ्रेम को यादगार बनाए। वह इंडस्ट्री जो कभी सपने बेचती थी, अब पूरी तरह फ़ॉर्मूलों में सिमट चुकी है: फूले हुए बजट, सुरक्षित कहानियाँ, रीमेक के रीमेक। यहाँ तक कि इसका संगीत—जो कभी बॉलीवुड की धड़कन था, भी रूखा-सूखा व नीरसता में डूबा हुआ। हर धुन या तो किसी घिसे-पिटे देशभक्ति गीत की कॉपी लगती है, या फिर नैतिकता का प्रवचन। जो कभी लफ्ज-धुन रोंगटे खड़े कर देता था, दिमाग में शब्दों को, ट्यूब को पैंठा देता था, अब भौंह तक नहीं उठाता। सुना, अनसुना होता है।
इसीलिए जब ‘परदेसीया’ जैसी धुन पुरानी सोनू निगम वाली ताजगी लेकर आती है, या जब ‘सैयारा’ जैसी फ़िल्म पर्दे पर उतरती है, तो अचानक एक पुराना मजा, रोमांच लौट आता है। वह याद कि बॉलीवुड कभी क्यों मायने रखता था? और यह रोमांच और गाढ़ा हो जाता है, जब ये पल किसी शो के हिस्से बनकर आते हैं, जिसका नाम ही हो—Badass of Bollywood। और इसे बना रहा है कोई पुराना योद्धा या बाहरी विद्रोही नहीं, बल्कि एक 27 साल का ‘नवागंतुक’। आर्यन ख़ान—बॉलीवुड के बादशाह का बेटा, यानी एकदम अंदरूनी—एक ऐसा शो लेकर आया है, जो बॉलीवुड का बचाव नहीं करता, बल्कि उसकी खिल्ली उड़ाने की हिम्मत करता है। उसने इसे भीतर से देखा, उसे बदनाम होते देखा, राजनीति की मार झेलते देखा, और अब उसी अनुभव को पैरोडी में बदल दिया है। इसलिए यह शो डेब्यू कम और हस्तक्षेप ज़्यादा लगता है।
आर्यन ख़ान आख़िरी बार 2021 में सुर्ख़ियों में थे। अपने काम के लिए नहीं, बल्कि एक तथाकथित “ड्रग बस्ट” में गिरफ़्तारी के लिए, जो अपराध से ज़्यादा राजनीतिक रंगमंच साबित हुआ। मीडिया ने ख़ून की प्यास दिखाई, सत्ता वर्ग ने ठहाके लगाए, और ऐसा लगा जैसे पूरे तंत्र को अपना बलि का बकरा मिल गया। 25 दिन जेल, चार बार ज़मानत ख़ारिज, और पूरे देश में तमाशा। अंत नतीजा यह कि आर्यन पर सभी आरोप ग़लत साबित हुए। वह अधिकारी जिसने छापा मारा था, आज भ्रष्टाचार और उगाही के केस झेल रहा है। और भारत का यह नैतिक नाटक, जैसे अक्सर होता है, व्यंग्यात्मक विडंबना पर जाकर ख़त्म हुआ।
कट टू 2025। आर्यन ने स्क्रिप्ट पलट दी। Badass of Bollywood उसका जवाब है। मगर वैसा नहीं जैसा आप सोचते हैं। यह न तो रक्षात्मक है, न आत्मदया से भरा। यह बेबाक, व्यंग्यात्मक और चुभता हुआ है, जिस तरह बॉलीवुड ख़ुद को शायद ही कभी देखता है। शो इंडस्ट्री की आज की बनी-बनाई छवि को ही मज़ाक में बदल देता है—नेपोटिज़्म, कोक से लथपथ पार्टियाँ, बबल में जीते सेलिब्रिटी—और इन्हें पंचलाइन बना देता है। इतना हँसता है कि आप लगभग भूल जाते हैं कि यही इंडस्ट्री हाल तक सत्ता की “सांस्कृतिक जंग” का पंचिंग बैग बनी हुई थी।
दरअसल, आर्यन ख़ुद इस विरोधाभास का प्रतीक है। वह वारिस भी है और विघटनकारी भी, लाभार्थी भी और आलोचक भी। और शायद यही वजह है कि Badass of Bollywood के कई अर्थ है। जब इंडस्ट्री रचनात्मक रूप से खोखली हो गई हो और राजनीतिक बलि का बकरा बना दी गई हो, तब उसी के भीतर जन्मा कोई शख़्स उसकी बेतुकियों को उजागर करे और दर्शकों को याद दिलाए कि वे क्यों परवाह करते थे—तो बात असर करती है। बॉलीवुड एक दशक तक बदनाम हुआ, पीटा गया, राजनैतिक रूप से कोसा गया। आर्यन ने उसे स्क्रीन पर, मुस्कराहट के साथ लौटा दिया। शायद यही सबसे ‘बैडएस’ काम है।
बेशक, सबको यह रास नहीं आएगा। पुरानी पीढ़ी इसे अश्लील कहेगी। नैतिक प्रहरी इसे भ्रष्टकारी कहेंगे। और राजनीतिक वर्ग—जिन्होंने बॉलीवुड का मज़ाक उड़ाने की कला को ही राजनीति बना लिया था—शायद तिलमिला उठे। क्योंकि बात सीधी है: व्यंग्य सबसे ज़्यादा चुभता है जब वह आपको भीतर झाँकने पर मजबूर कर दे। आर्यन ने वही कर दिखाया है। अपने ही इकोसिस्टम को बिन झिझक, खुलकर हँसी और बेतकल्लुफ़ी से नंगा कर दिया। जो दर्शक थोड़े हल्के हो सकें, उनके लिए यह शो आज की सार्वजनिक ज़िंदगी में सबसे बड़ी कमी पूरी करता है: बेधड़क, खुलकर हँसने की जगह। उस दौर में जब हास्य दबा दिया गया है, व्यंग्य सेंसर हो चुका है और हर बात किसी न किसी के संस्कार को ठेस पहुँचा देती है—Badass of Bollywood याद दिलाता है कि उपहास भी प्रतिरोध है।
सिनेमा का गुप्त हथियार हमेशा से व्यंग्य रहा है। यह आपको हँसाता है, फिर असहज कर देता है। यह कड़वी सच्चाई को कॉमेडी में लपेटकर परोसता है—राजनीति, पाखंड, सांस्कृतिक बेतुकियाँ—सब कुछ मज़ाक की रोशनी में। Dr. Strangelove से लेकर Thank You for Smoking तक, इतिहास गवाह है कि हँसी कई बार चाकू से भी धारदार साबित हुई है। हिंदी सिनेमा में भी व्यंग्य महज़ हँसी नहीं, जीने का तरीक़ा रहा है। जाने भी दो यारो से लेकर पीपली लाइव तक, यही पल सबसे लंबे चले, क्योंकि उन्होंने असुविधाजनक सवाल उठाए।
Badass of Bollywood कोई कुब्रिक क्लासिक नहीं है, और बनने की कोशिश भी नहीं। यह ज़ोर से, बेशर्मी से, बेतकल्लुफ़ी से खुद को एक व्यंग्यात्मक शो घोषित करता है। 2025 की व्यंग्य कला: ऊँची आवाज़ में, कभी-कभी बचकानी, मगर बिल्कुल जानकार कि यह किसका मज़ाक उड़ा रही है। दिल्ली वाला बाहरी, कार्डबोर्ड खलनायक पिता, रोती माँ, नेपोटिज़्म—हर cliché को इतना बढ़ा-चढ़ाकर दिखाती है कि वह अपने ही भार से ध्वस्त हो जाए। और फिर है इसकी भाषा—हिंग्लिश में डूबी, गालियों से पटी। मानो F-शब्द अब बॉलीवुड इंग्लिश का नया स्वर हो। यह वही आरोप पलटकर दिखाता है कि “बॉलीवुड सिर्फ़ इंग्लिश बोलता है।” और यह महज़ गग नहीं, आईना है। क्योंकि भारत भी अब ऐसा ही हो चुका है—तेज़, बेसब्र, और भाषा बदलकर अपनी पहचान दिखाने वाला। अंग्रेज़ी आकांक्षा के लिए, हिंदी गाली के लिए, हिंग्लिश जीने के लिए। भाषा का प्रदर्शन अब पहचान का प्रदर्शन बन चुका है। बॉलीवुड दरअसल हमें हँसा कर हमारी ही तस्वीर दिखा रहा है।
तो हाँ, Badass of Bollywood बॉलीवुड की अव्यवस्था पर शो है। मगर यह भारत की अव्यवस्था पर भी शो है—कहानियों पर, दरबानों पर, झूठी नैतिकता पर। वह बच्चा, जो कभी सार्वजनिक मुक़दमे में फँसाया गया था, अब कला को हथियार बनाकर विषय और सर्जक दोनों हो गया है। यह शो आपको असहज करने के लिए ही है। यह आर्यन की लेखकीय पुनःस्थापना है—उसका कहना है: मैं फिर तुम्हारा शिकार नहीं बनूँगा। उसने कैमरे पर कैमरा तान दिया है। वह कह रहा है—जो बदनामी, जो लीक, जो दुष्प्रचार तुमने मुझे पिलाया, अब मैं दिखाऊँगा उसका स्वाद कैसा था।
और इसी में वह भारतीय पॉप कल्चर में नई जगह बना रहा है—जहाँ व्यंग्य, ग़ुस्सा, पुरानी यादें और आत्म-मज़ाक साथ रह सकते हैं। जहाँ गड़बड़ियों पर हँसते हुए भी उन्हें अपनी पहचान न बनने दो। जहाँ कला सत्ता से टकरा सकती है—even if power is still watching.
तो सवाल सिर्फ़ यह नहीं कि Badass of Bollywood बतौर शो काम करता है या नहीं। असली सवाल है—क्या भारत आज भी अपनी बेतुकियों पर हँस सकता है? अगर राजनीति जब बारीक़ी को मार दे और संस्कृति मौलिकता को, तब व्यंग्य ही बचा रहता है। आर्यन ख़ान ने बॉलीवुड को दर्पण थमाया है। असली रोमांच पर्दे पर नहीं, बल्कि इस बात में है—क्या हम, बतौर समाज, उसमें झाँकने की हिम्मत रखते हैं?