Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

लाभार्थी प्रमुख भी बनाएगी भाजपा

Labharthi Pramukh

भाजपा ने राज्यों में अनेक किस्म के प्रमुख बना रखे हैं। उनमें से पन्ना प्रमुख सबसे चर्चित हैं। उनके बारे में हर आदमी जानता है। भाजपा ने मतदाता सूची के हर पन्ने का एक प्रमुख नियुक्त किया है। एक पन्ने पर जितने भी मतदाताओं के नाम होते हैं, उनसे संपर्क करने, उनमें से भाजपा समर्थकों की पहचान करने और उनको मतदान केंद्र पर लाकर वोट डलवाने की जिम्मेदारी पन्ना प्रमुख की होती है। अब खबर है कि भाजपा लाभार्थी प्रमुख बनाने जा रही है। दो साल बाद होने वाले उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर इसका फैसला किया गया है। Labharthi Pramukh का काम होगा केंद्र सरकार या राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने वाले लोगों से संपर्क रखना और उनका वोट डलवाना।

Also Read: प्रख्यात शिक्षक अवध ओझा ‘आप’ में शामिल

गौरतलब है कि जातियों और समुदायों से अलग लाभार्थियों का एक अलग वोट बैंक बन गया है, जो आमतौर पर सत्तारूढ़ दल या गठबंधन के लिए वोट करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार जीत में इस लाभार्थी वर्ग का बड़ा हाथ है। तभी उनके ऊपर खास ध्यान रखने का फैसला किया गया। इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा ‘मन की बात प्रमुख’ भी नियुक्त करेगी। ये लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो पर प्रसारित होने वाले मासिक कार्यक्रम मन की बात से लोगों के जोड़ेंगे। उनके यह कार्यक्रम सुनने का बंदोबस्त करेंगे और इसकी बातों का प्रचार करेंगे। भाजपा व्हाट्सऐप प्रमुख भी नियुक्त करने वाली है, जो व्हाट्सऐप समूहों का संचालन करेंगे। बताया जा रहा है कि इन तीन श्रेणियों में करीब पांच लाख लोग नियुक्त किए जाएंगे। भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी दी जाएगी।

Exit mobile version