Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सरकार की शपथ जल्दी नहीं होगी

delhi railway station stampede

delhi new BJP cm: राजधानी दिल्ली में नए मुख्यमंत्री और सरकार की शपथ जल्दी नहीं होने जा रही है।

जिस तरह से महाराष्ट्र में या उससे पहले मध्य प्रदेश और राजस्थान में मुख्यमंत्री का फैसला करने में बहुत समय लगा और चौंकाने वाला नाम सामने आया उसी तरह दिल्ली में भी होगी।

कई जानकार तो कह रहे हैं कि 10 दिन से दो हफ्ते तक का समय लग सकता है। ऐसा नहीं है कि इस दौरान भाजपा कुछ होमवर्क या रिसर्च का काम करेगी और तब वस्तुनिष्ठ तरीके से मुख्यमंत्री का चुनाव करेगी।

इस बीच कुछ नहीं होगा क्योंकि मुख्यमंत्री का नाम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने पहले से सोच रखा होगा। परंतु यह दिखावा किया जाएगा कि सीएम के नाम पर विचार विमर्श हो रहा है।(delhi new BJP cm)

also read: भाजपा के तीनों पूर्व सीएम के बच्चे एडजस्ट हुए

मोदी करेंगे नाम की घोषणा (delhi new BJP cm)

भाजपा की ओर से यह तो लगभग साफ ही कर दिया गया है कि मुख्यमंत्री के नाम का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद होगा।

प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के दौरे पर जा रहे हैं और वहां से 12 फरवरी को अमेरिका पहुंचेंगे, जहां से 14 फरवरी को भारत के लिए रवानगी होगी।(delhi new BJP cm)

इस तरह 14 फरवरी तक तो कुछ नहीं होना है। बताया जा रहा है कि 15 फरवरी के बाद मुख्यमंत्री के नाम पर औपचारिक विचार विमर्श शुरू होगा और उसके बाद किसी दिन इसकी घोषणा होगी।

Exit mobile version