Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कर्नाटक में मुफ्त शराब बांटने की मांग

एक तरफ मुफ्त की चीजों को लेकर गंभीर चर्चा की मांग हो रही है तो दूसरी ओर राज्यों में हर दिन नई नई चीजों की मांग हो रही है। राज्यों में पार्टियां अलग अलग चीजों की सूची बना रहे हैं, जो लोगों को मुफ्त में दी जाए तो राजनीतिक लाभ हो सकता है। इसी सोच में कर्नाटक में भाजपा की सहयोगी जनता दल एस के विधायक एमटी कृष्णप्पा ने कहा है कि सरकार को शराब पीने वालों को मुफ्त में शराब की बोतल देनी चाहिए। ऐसा नहीं है कि उन्होंने किसी राजनीतिक कार्यक्रम में या रैली में यह बात कही। उन्होंने विधानसभा में खड़े होकर यह बात कही और विधानसभा की कार्यवाही में यह बात दर्ज हुई।

जेडीएस विधायक एमटी कृष्णप्पा ने अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा, अध्यक्ष महोदय मुझे गलत मत समझिए, लेकिन जब आप लोगों को दो हजार रुपए नकद देते हैं या मुफ्त में बिजली देते हैं तो वह जनता का ही पैसा होता है। तो उनसे कहिए वे शराब पीने वालों को भी हर हफ्ते दो बोतल शराब मुफ्त में दें। उनकी इस मांग पर कांग्रेस के विधायक केजे जॉर्ज ने कहा कि जेडीएस चुनाव लड़ कर जीते और तब इस योजना को लागू करे। लेकिन सवाल इस सोच के बारे में है। ध्यान रहे चुनावों में पार्टियां और उनके उम्मीदवार शराब बंटवाते हैं। यह सत्य सभी को पता है और शायद ही कोई पार्टी होगी, जो ऐसा नहीं करती है। लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी के विधायक ने शराब बांटने को आधिकारिक और सांस्थायिक बनाने की मांग की है। क्या पता जिस तरह से मुफ्त की चीजें बांटने का चलन बढ़ रहा है, आने वाले दिन में कोई पार्टी इसकी सचमुच घोषणा कर दे!

Exit mobile version