Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

हिमाचल बनाम ओडिशा की घटना का फर्क

मंगलवार को दो राज्यों में एक जैसी दो घटनाएं हुईं। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नेता और राज्य सरकार के मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई के एक अधिकारी के साथ मारपीट की। उनको अपमानित किया। इस घटना पर देश भर में उबाल आ गया। अनिरूद्ध सिंह के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की गई और केंद्रीय स़ड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बदतमीजी करने वाले मंत्री के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। भाजपा का पूरा इकोसिस्टम हिमाचल की घटना को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है।

लेकिन मंगलवार को ही ओड़िशा में बिल्कुल ऐसी ही घटना हुई है। भुवनेश्वर में भाजपा के एक निगम पार्षद अनरूप नारायण राउत भुवनेश्वर नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी को बुरी तरह से पीटा। राउत और उनके साथ गए गुंडों ने नगर निगम के अधिकारी को उनके कार्यालय से घसीट कर बाहर आम लोगों के सामने बुरी तरह से पीटा। इसका वीडियो चारों तरफ वायरल है। लेकिन किसी ने भाजपा के पार्षद राउत पर एफआईआर करने या सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग नहीं की है। पार्टी की ओर से सिर्फ इतना किया गया है कि उनको और उनके साथ तीन चार अन्य लोगों को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।

Exit mobile version