Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कांग्रेस के हवाले ‘इंडिया’ की मीडिया कमेटी

विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ‘इंडिया’ ने मुंबई की बैठक में पांच कमेटियों का गठन किया। सबसे मुख्य 14 सदस्यों की समन्वय समिति है, जिसमें कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल हुए हैं। इसके अलावा चार और कमेटी बनाई गई है, जो मीडिया, सोशल मीडिया, रिसर्च और प्रचार के लिए है। इन चारों कमेटियों का काम एक तरह से कांग्रेस को सौंप दिया गया है। हालांकि दूसरी कई पार्टियों के नेता हैं लेकिन कमेटियों की सूची में जो पहला नाम है वह एक तरह से कमेटी के अध्यक्ष का नाम है और वह नाम कांग्रेस के लिए मीडिया, सोशल मीडिया, रिसर्च और प्रचार का काम देख रहे नेताओं का है। अगर विपक्षी गठबंधन नई दिल्ली में सचिवालय बनाता है तब भी कांग्रेस की टीम ही कामकाज संभालेगी।

विपक्षी गठबंधन की मीडिया कमेटी का प्रमुख जयराम रमेश को बनाया गया है। वे पहले से कांग्रेस के संचार विभाग के प्रभारी हैं। सो, उनको अलग से मीडिया के लिए कुछ काम नहीं करना होगा। हालांकि दूसरी पार्टियों को यह नजर रखना होगा कि रमेश कहीं कांग्रेस पर ही फोकस न किए रहें। इसी तरह विपक्षी गठबंधन की सोशल मीडिया कमेटी की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत हैं, जो कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के प्रभारी हैं। उनके पास एक अच्छी खासी टीम है, जो सोशल मीडिया में भाजपा को कड़ी टक्कर दे रही है। प्रचार की टीम यानी कैंपेन कमेटी की सूची में पहला नाम गुरदीप सप्पल का है, जो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की टीम के चार समन्वयकों में से एक हैं। ऐसा लग रहा है कि विपक्ष के नेताओं ने भाजपा के खिलाफ हमले की निरंतरता और उसमें एकरूपता बनाए रखने के लिए कांग्रेस की टीम को आगे किया।

Exit mobile version