Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में आज मतदान

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की सभी 230 और छत्तीसगढ़ की बची हुई 70 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान होगा। गुरुवार की शाम तक सभी मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मियों की टीम पहुंच गई है। चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को मतदान हुआ था। बची हुई 70 सीटों पर शुक्रवार को मतदान होगा। दोनों राज्यों की मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2,533 उम्मीदवार मैदान में हैं। कांग्रेस और भाजपा के अलावा बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी तालमेल करके चुनाव लड़ रहे हैं। इनके अलावा समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भी मैदान में हैं। हालांकि मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है। राज्य के पांच करोड़ 60 लाख से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए 958 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव आयोग ने 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए हैं, जहां राज्य के एक करोड़ 63 लाख से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे। नक्सल प्रभावित इलाकों में तीन बजे तक मतदान होगा, जबकि बाकी इलाकों में शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।

Exit mobile version