Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

टेस्ला का प्लांट महाराष्ट्र में लगेगा?

इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और स्पेस की कंपनी स्पेसएक्स के मालिक इलॉन मस्क अगले हफ्ते भारत आ रहे हैं। वे सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। उससे पहले भारत सरकार ने उनके लिए बहुत कुछ कर दिया है। पहले सरकार ने कुछ खास शर्तों के साथ इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली बाहरी कंपनियों को आयात शुल्क पर 85 फीसदी तक की छूट दी तो 16 अप्रैल को सरकार ने स्पेस सेक्टर में सौ फीसदी विदेशी निवेश की भी मंजूरी दे दी। गौरतलब है कि मस्क की कंपनी स्पेसएक्स सेटेलाइट के जरिए इंटरनेट सेवा देती है। अपनी भारत यात्रा में मस्क दो से तीन अरब डॉलर से 25 हजार करोड़ रुपए तक के निवेश की घोषणा कर सकते हैं।

वे अपनी इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए कारखाना लगाने का ऐलान कर सकते हैं। इसके लिए वे गुजरात, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में जमीन देख रहे हैं। उनकी मुलाकात रिलायंस समूह के मुकेश अंबानी से होने वाली है और कहा जा रहा है कि वे रिलायंस के साथ मिल कर कारखाना लगाने का ऐलान कर सकते हैं। जानकार सूत्रों का कहना है कि इस बार महाराष्ट्र को कारखाना मिलने की संभावना है क्योंकि गुजरात चुनाव से पहले कई बड़े प्रोजेक्ट महाराष्ट्र से खींच कर गुजरात ले जाए गए हैं। ऊपर से इस बार महाराष्ट्र का चुनाव भाजपा व उसके दोनों सहयोगियों को भारी पड़ता दिख रहा है। टेस्ला का प्लांट महाराष्ट्र को देकर मराठी मानुष की आहत भावनाओं पर मल्हम लगाई जा सकती है। अभी क्रिकेट का आईपीएल तमाशा चल रहा है, जिसमें रिलायंस समूह की टीम मुंबई इंडियंस का कप्तान गुजरात से लाकर हार्दिक पंड्या को बनाया गया है। मुंबई में होने वाले हर मैच में पंड्या की जिस तरह से हूटिंग हो रही है और रोहित शर्मा को कप्तान से हटाने का जैसा विरोध है उससे भी मराठी मानुष की भावनाएं जाहिर हो रही हैं।

Exit mobile version