Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भाजपा का एक और प्रवक्ता दूसरी पार्टी का

भारतीय जनता पार्टी दूसरी पार्टियों से नेताओं को ला रही है तो उन्हें तत्काल और कुछ नहीं तो प्रवक्ता पद दे दे रही है। दूसरी पार्टियों के नेताओं को मुख्यमंत्री और केंद्र में मंत्री आदि बनाने के साथ साथ भाजपा खुले दिल से उनको प्रवक्ता बना रही है। हालांकि आमतौर पर प्रवक्ता ऐसे नेता को बनाया जाता है, जो पार्टी की नीति-रीति और सिद्धांतों से परिचित हो और लंबे समय तक पार्टी में रहा हो। लेकिन भाजपा इसका उलटा कर रही है। उसने हाल ही में कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए अनिल एंटनी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया है। वे केरल के हैं और कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के बेटे हैं।

इससे कुछ दिन पहले ही भाजपा ने कांग्रेस के प्रवक्ता रहे जयवीर शेरगिल को अपना राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया। उससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता रहे गौरव भाटिया को पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया था और वे टेलीविजन पर संबित पात्रा के साथ साथ भाजपा की ओर से दिखने वाला सबसे पॉपुलर चेहरा हैं। बाहर से आए शहजाद पूनावाला को भी भाजपा ने प्रवक्ता बना दिया है। लंबे समय तक कांग्रेस में रहे टॉम वडक्कन भी भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं तो शिव सेना से आए प्रेम शुक्ल भी राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और आम आदमी पार्टी से आईं शाजिया इल्मी भी भाजपा की प्रवक्ता हैं।

Exit mobile version