Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बंगाल के लिए मोदी बदल रहे हैं

Alipurduar [West Bengal], May 29 (ANI): Prime Minister Narendra Modi addresses a public meeting, in Alipurduar on Thursday. (ANI Photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या पश्चिम बंगाल के लिए अपने को बदल रहे हैं? यह दावा ममता बनर्जी के भतीजे और डायमंड हार्बर सीट के सांसद अभिषेक बनर्जी ने किया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी पहले बंगाल आते थे तो जय श्रीराम का नारा लगाते थे लेकिन अब जय मां काली बोलते हैं। असल में प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के पश्चिम बंगाल दौर् पर गए थे। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार पर जम कर हमला बोला और पोरिबर्तन दोरकार यानी परिवर्तन की दरकार है का नारा दिया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि बंगाल को लेकर जितना प्रेम उनके मन में है उतना किसी के मन में नहीं। उन्होंने इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगाने से लेकर बांग्ला को क्लासिकल भाषा का दर्जा मिलने तक के कई उदाहरण दिए।

इसके बाद ही अभिषेक बनर्जी हमलावर हुए और उन्होंने कहा कि इतने बरसों से नरेंद्र मोदी प्रयास कर रहे हैं लेकिन वे बंगाल के लोगों को नहीं बदल पाए है। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग नहीं बदले हैं, बल्कि नरेंद्र मोदी बदल गए हैं। अब वे जय मां काली के नारे लगा रहे हैं। अभिषेक ने यह भी दावा किया कि वे जल्दी ही जय बांगला का नारा लगाएंगे। इसके बावजूद भाजपा इस बार 50 सीटों पर सिमटने वाली है। असल में ममता बनर्जी ने बांग्ला भाषा की अस्मिता और संस्कृति के साथ साथ इस बार धर्म का मामला भी आगे बढ़ाया है। जगन्नाथ धाम मंदिर बनवाने के बाद अब वे दुर्गा मंद्रि और महाकाल मंदिर भी बनवा रही हैं। इसलिए भाजपा को कुछ समस्या हो रही है।

Exit mobile version