राष्ट्रपति भवन में हर साल की तरह स्वतंत्रता दिवस पर ऐट होम कार्यक्रम का आयोजन होगा। स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त की शाम को राष्ट्रपति भवन में पांच सौ से ज्यादा अतिथियों को चाय पार्टी के लिए आमंत्रित किया गया है। इस बार के ऐट होम आयोजन पर आने वाले चुनावों की झलक दिख रही है। हो सकता है कि यह संयोग हो लेकिन राष्ट्रपति भवन की ओर से भेजे जा रहे निमंत्रण और ऐट होम पार्टी के मेन्यू तक में इसकी झलक साफ दिख रही है। इस बार के ऐट होम कार्यक्रम की पूरी थीम पूर्वी भारत की सांस्कृतिक परंपराओं और खान पान से जुड़ी हैं। यह संयोग है कि अगले तीन महीने में पूर्वी भारत के एक अहम राज्य बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है और उसके बाद अगले साल अप्रैल, मई में दो पूर्वी राज्यों पश्चिम बंगाल और असम में चुनाव होने वाले हैं।
याद करें कैसे बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गेट पर लगे एक फेस्टिवल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लिट्टी चोखा खाते हुए एक फोटो वायरल हुई थी। बिहार के लोगों का यह पसंदीदा व्यंजन राष्ट्रपति भवन के ऐट होम कार्यक्रम के मेन्यू में भी शामिल है। इसके अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड के कई लोकप्रिय व्यंजन जैसे आलू मटर चॉप, चने की घुघनी, आलू दम आदि मेन्यू में हैं। मीठे में भी पश्चिम बंगाल के गुड़ संदेश से लेकर बिहार के अनरसा तक को रखा गया है। मेहमानों को जो निमंत्रण भेजा जा रहा है उस पऱ भी इन राज्यों की छाप है। निमंत्रण बॉक्स का फ्रेम बांस का है, जिस पर बिहार में इस्तेमाल होने वाली एक खास किस्म की घास से बॉक्स बुना गया है। इन पर बिहार, बंगाल, ओडिशा और झारखंड में प्रचलित चित्रकारी भी की गई है। इसको इस तरह से बनाया गया है कि मेहमान इन पेंटिग्स को अपने घरों में भी लगा सकते हैं। इतना ही नहीं राष्ट्रपति भवन की ओर से भेजे जा रहे निमंत्रण में भी पूर्वी भारत के राज्यों के मेहमानों को तरजीह दी जा रही है। बताया जा रहा है कि करीब साढ़े चार सौ मेहमान पूर्वी भारत के राज्यों के हैं।