Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कुरैशी और व्योमिका सिंह का चेहरा प्रचार में नहीं

ऑपरेशन सिंदूर

भारतीय जनता पार्टी ने एक और अखबार से माफी मंगवाई है। देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले अंग्रेजी अखबार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने पहले पन्ने पर इस बात के लिए खेद जताया है कि उसने लिख दिया था कि ऑपरेशन सिंदूर के प्रचार अभियान में सेना की दो महिला आधिकारियों के चेहरे का इस्तेमाल किया जाएगा।

हालांकि अखबार ने यह भी लिखा है कि उसने भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष के साथ हुई बातचीत के आधार पर यह खबर छापी थी। इससे पहले देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले अखबार ‘दैनिक भास्कर’ ने घर घर सिंदूर पहुंचाने की भाजपा की योजना की खबर छापने के लिए माफी मांगी थी। अखबार ने खबर छापने के तीन दिन बाद इसका खंडन छापा था।

ऑपरेशन सिंदूर प्रचार पर उठे सवाल

इन दोनों घटनाओं से ऐसा लग रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के प्रचार के लिए भाजपा की ओर से बनाई गई रणनीति में बदलाव हुआ। पहले अति उत्साह में कुछ फैसला हुआ या कुछ नेताओं ने मीडिया को बता दिया कि पार्टी घर घर सिंदू पहुंचाएगी या प्रचार में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के चेहरे का इस्तेमाल किया जाएगा।

फिर जब लगा कि लोग इसे पसंद नहीं कर रहे हैं तो भाजपा पीछे हट गई। ध्यान रहे ऑपरेशन सिंदूर के बाद कर्नल कुरैशी और व्योमिका सिंह ने विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ प्रेस को संबोधित किया था। इससे महिलाओं के बीच एक बहुत मजबूत संदेश गया था। तभी कहा जा रहा था कि ऑपरेशन सिंदूर और उसके साथ दो महिला सैन्य अधिकारियों का नाम जुड़ने से महिलाओं के बीच अच्छा नैरेटिव बनेगा। लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है।

Also Read: ऑपरेशन सिंदूर पर अब मुश्किल राजनीति

Pic Credit: ANI

Exit mobile version