Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी के जन्मदिन पर शिंदे का विज्ञापन

वैसे तो बुधवार, 17 सितंबर के सारे अखबार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन की बधाई से भरे हुए हैं। भाजपा की राज्य सरकारों के बाद गुजरात और महाराष्ट्र के कारोबारियों के सबसे ज्यादा विज्ञापन हैं। शोलापुर के एक टेलर ने भी हिंदी के एक बड़े अखबार में पूरे पन्ने का विज्ञापन दिया। उसी अखबार में उसके ऊपर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ  शिंदे का पूरे पन्ने का विज्ञापन है। ऐसा लग रहा है कि शोलापुर के टेलर और शिंदे का विज्ञापन एक ही डिजाइनर ने तैयार किया है। बहरहाल, शिंदे का विज्ञापन हिंदी और अंग्रेजी के लगभग सभी अखबारों में है।

यह बहुत दिलचस्प है कि भाजपा के किसी दूसरी सहयोगी पार्टी ने कम से कम दिल्ली के अखबारों में मोदी के जन्मदिन का विज्ञापन नहीं दिया है। हो सकता है कि राज्यों के अखबारों में हो। लेकिन दिल्ली में टीडीपी से लेकर जनता दल यू और अजित पवार की एनसीपी से लेकर, जन सेना पार्टी, अगप या अन्ना डीएमके जैसी किसी पार्टी ने विज्ञापन  नहीं दिया है। तभी सवाल है कि एकनाथ शिंदे की ऐसी भक्ति का क्या मतलब है? इसका कारण महाराष्ट्र की राजनीति में है। पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस उनकी अनदेखी कर रहे हैं और उद्धव ठाकरे व राज ठाकरे को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। इससे शिंदे को अपनी पार्टी पर खतरा दिख रहा है। वे बार बार दिल्ली आकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलते हैं। उनको सरकार में अपनी पोजिशन और पार्टी दोनों बचानी है। साथ ही स्थानीय निकाय चुनावों में अपनी ताकत भी दिखानी है।

Exit mobile version