Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

विजय को रोकना मुश्किल होगा

तमिल फिल्मों के सुपर सितारे विजय का राजनीतिक रथ रोकना तमिलनाडु की दोनों प्रादेशिक पार्टियों के लिए मुश्किल होता दिख रहा है। खबर है कि अन्ना डीएमके से अलग हुए दो लोकप्रिय नेता उनकी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीसेल्वम के विजय की पार्टी टीवीके में जाने की चर्चा है तो वीके शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरण के भी उनके साथ जुड़ने की खबर है। ध्यान रहे भाजपा की ओर से लगातार कोशिश हो रही थी कि इन दोनों को वापस एनडीए में लाया जाए लेकिन अन्ना डीएमके नेता ई पलानीस्वामी के खुद को मुख्यमंत्री का दावेदार घोषित कराने के बाद दोनों ने एनडीए में लौटने से इनकार कर दिया था। अगर ये दोनों विजय के साथ जाते हैं तो तमिलनाडु की राजनीति में बड़ी उथलपुथल होगी।

असल में थलपति विजय बड़ी तेजी से राजनीतिक लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं। एक अभिनेता के नाते उनकी बड़ी लोकप्रियता है। वे सुपर सितारे हैं लेकिन जब से उन्होंने राजनीतिक दल बनाया है तब से वे उसी दिशा में सोच रहे हैं और काम कर रहे हैं। देश के जाने माने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर उनके लिए रणनीति बना रहे हैं। इसी रणनीति के तहत विजय दक्षिण पूर्व एशियाई देश मलेशिया पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी अगली फिल्म का एक गाना रिलीज किया। इस मौके पर एक लाख से ज्यादा लोग जमा हुए। इस कार्यक्रम में मलेशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह मिली। वे वहां से लौटे तो चेन्नई हवाईअड्डे पर भी बड़ी संख्या में उनके समर्थन इकट्ठा हुए। इरोड में उनकी दूसरी राजनीतिक रैली से भी ऐसा ही माहौल बना था। अगर वे दिनाकरण और पनीरसेल्वम का खेल कर देते हैं तो चुनाव दिलचस्प हो जाएगा।

Exit mobile version