Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राहुल की विदेश यात्रा की टाइमिंग

Lucknow, Jul 15 (ANI): Leader of Opposition in the Lok Sabha and Congress MP Rahul Gandhi waves to the gathering as he arrives to present before the Lucknow court over alleged derogatory remarks on the Indian soldiers made during his Bharat Jodo Yatra, at Chaudhary Charan Singh International Airport in Lucknow on Tuesday. (ANI Photo)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उप राष्ट्रपति के चुनाव में वोट डाला। कांग्रेस के बड़े नेताओं में सबसे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा वोट डालने पहुंचीं। उसी समय मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी वोट डाला और थोड़ी देर बाद सोनिया गांधी ने वोट डाला। सबसे बाद में राहुल गांधी वोट डालने पहुंचे। उनके वोट डालने पर संशय जताया जा रहा था क्योंकि वे पिछले कुछ दिनों से छुट्टी मना रहे थे। असल में बिहार में वोटर अधिकार यात्रा करके लौटने के बाद वे छुट्टी मनाने चले गए थे। उनकी छुट्टी मनाने की तस्वीरें भी खूब वायरल हुईं। वे स्कूटी चला रहे थे तो एक तस्वीर में बरमूडा पहने हुए बिना सुरक्षा के लोगों की भीड़ में खड़े थे। कहा जा रहा था कि वे मलेशिया में थे और सोमवार की रात को साढ़े 10 बजे के करीब लौटे।

मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे वे वोट डालने पहुंचे थे। कोई भी नेता छुट्टी मनाने जाए इसमें कोई आपत्ति नहीं हो सकती है। लेकिन छुट्टी पर जाने की टाइमिंग का खास महत्व होता है। राहुल गांधी हमेशा गलत टाइम चुनते हैं। इस बार वे बिहार से लौटे तो उनको पता था कि उप राष्ट्रपति का चुनाव होना है। चुनाव प्रतीकात्मक ही है लेकिन विपक्षी गठबंधन को एकजुट रख कर विपक्ष को एक बड़ा संदेश देना था। इस बीच सांसदों की ट्रेनिंग होनी थी, मॉक वोटिंग होनी थी लेकिन  राहुल इन सबसे नदारद रहे। एनडीए के सांसदों के दो दिन के ट्रेनिंग सेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शामिल हुए। कांग्रेस की मॉक पोलिंग में सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए। जिस समय दिल्ली में यह सब  हो रहा था उसी समय राहुल गांधी की छुट्टी मनाने की तस्वीरें आ रही थीं।

Exit mobile version