Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राहुल का हाइड्रोजन बम क्या है?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर सोमवार को हुई सभा में यह कह कर कर भाजपा नेताओं की नींद उड़ाई है कि वोट चोरी पर उनके पास हाइड्रोजन बम है। भाजपा के नेता भले इस बात को खारिज कर रहे हैं और कह रहे हैं कि राहुल ने जिसको एटम बम बताया था वह भी फुस्स हो गया। बिहार में भाजपा के एक नेता ने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि राहुल को इस तरह के जुमले बोलने की आदत है। जैसे उन्होंने एक बार संसद में कहा था कि वे बोलेंगे को भूकंप आएगा। लेकिन उनके बोलने से कुछ नहीं हुआ। गौरतलब है कि राहुल ने पिछले महीने वोट चोरी के आरोपों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और कर्नाटक की बेंगलुरू सेंट्रल सीट के तहत आने वाली महादेवपुरा सीट पर एक लाख वोट की गड़बड़ी का आरोप लगाया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद चुनाव आयोग ने उनसे हलफनामा देकर शिकायत करने को कहा। लेकिन राहुल ने कोई हलफनामा नहीं दिया।

अब बिहार में उन्होंने कहा कि भाजपा वालों सावधान हो जाए, मेरे पास हाइड्रोजन बम है। अब भाजपा के नेता इस चिंता में हैं कि हाइड्रोजन बम में क्या हो सकता है? इस बार वे महाराष्ट्र की किसी सीट की बात करेंगे या हरियाणा की बात करेंगे, यह अंदाजा लगाया जा रहा है। लेकिन भाजपा के एक नेता ने कयास लगाते हुए कहा कि कहीं राहुल वाराणसी सीट को लेकर तो कोई खुलासा नहीं करने वाले हैं? उनका कहना था कि राहुल ने हाइड्रोजन बम फोड़ने की बात कहते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री किसी को मुंह दिखाने के लायक नहीं रहेंगे। यह तभी होगा, जब वाराणसी की कोई पोल खुलेगी। ध्यान रहे वाराणसी लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में कई दौर की गिनती में प्रधानमंत्री मोदी पीछे चल रहे थे और कांग्रेस के अजय राय आगे चल रहे थे। अंत में प्रधानमंत्री मोदी एक लाख 99 हजार वोट से जीते, जबकि 2019 के चुनाव में उनकी जीत करीब पांच लाख की थी। कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अजय राय अभी उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। वे दावा करते हैं कि जीत उनकी हो रही थी लेकिन जान बूझकर उनको हराया गया। तभी राहुल के हाइड्रोजन में लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है।

Exit mobile version