Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मन की बात के सौ एपिसोड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो पर प्रसारित होने वाले मासिक कार्यक्रम मन की बात के एक सौ एपिसोड पूरे होने जा रहे हैं। यानी इस कार्यक्रम के शुरू हुए एक सौ महीने होने जा रहे हैं। 30 अप्रैल को मन की बात कार्यक्रम का सौवां एपिसोड प्रसारित होगा। इसके ठीक एक महीने बाद केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होंगे। केंद्र सरकार की सालगिरह को लेकर कई बड़े कार्यक्रमों की तैयारी चल रही है और उसके बीच भारतीय जनता पार्टी ने मन की बात कार्यक्रम के एक सौ एपिसोड पूरे होने के मौके पर भी कई बड़े आयोजन की योजना बनाई है। पार्टी पूरे देश में और दावा किया जा रहा है कि दुनिया भर में सौवें एपिसोड के प्रसारण की तैयारी कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे सुन सकें। कहा जा रहा है कि देश के साथ साथ पूरी दुनिया को प्रधानमंत्री का 30 अप्रैल को संबोधन सुनाया जाएगा। वह संबोधन भी विशेष होगा।

भाजपा के जानकार सूत्रों के मुताबिक पार्टी देश भर में विशेष आयोजन की तैयारी कर रही है। वैसे तो मन की बात कार्यक्रम के हर एपिसोड के प्रसारण के समय पार्टी के नेता कहीं न कहीं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठ कर उसे सुनते हैं। लेकिन इस बार देश के हर लोकसभा क्षेत्र में कम से कम एक-एक सौ जगहों पर सार्वजनिक रूप से प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि हर जगह कम से कम एक-एक सौ लोग जरूर इसे सुनें। इसी तरह देश भर के एक लाख बूथों पर इसके सार्वजनिक प्रसारण की तैयारी की गई है, जहां स्थानीय कार्यकर्ता लोगों को इकट्ठा करके उन्हें प्रधानमंत्री का भाषण सुनाएंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण तीन अक्टूबर 2014 को शुरू किया था। उसके बाद हर महीने की आखिरी रविवार को इसका प्रसारण होता है। बताया जा रहा है कि 30 अप्रैल 2023 के प्रसारण में प्रधानमंत्री अब तक की अपनी यात्रा के बारे में बताएंगे।

Exit mobile version