एक हफ्ते पहले मन की बात का प्रसारण
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के चलते इस बार अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का प्रसारण एक हफ्ते पहले किया। आखिरी रविवार यानी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है इसलिए मन की बात का प्रसारण 19 जनवरी को किया गया। इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ और रामलला का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘महाकुंभ में दुनिया भर से लोग आते हैं। यह सामाजिक समरसता का ऐसा संगम है, जहां जात पात, ऊंच नीच से परे लोग एक दूसरे के साथ पवित्र स्नान करते हैं। भंडारों में भोजन और प्रसाद लेते हैं’। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कुंभ...