Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सीडब्लुसी में अपने दम पर कौन जीत सकता है?

कांग्रेस का रायपुर अधिवेशन बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम है और इसे लेकर कांग्रेस नेताओं के अंदर और सोशल मीडिया में भी कई दिलचस्प चीजें हो रही हैं। जैसे सीडब्लुसी के चुनाव और राहुल के चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने की चर्चा के साथ यह भी दिलचस्प चर्चा है कि कांग्रेस के मौजूदा नेताओं में से कौन है, जो अपने दम पर चुनाव लड़ कर जीत सकता है। इस अघोषित सर्वे में मुख्यमंत्रियों, प्रदेश अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं को बाहर रखा गया है। शशि थरूर को राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में एक हजार से अधिक वोट मिले थे। सो, उनके बारे में माना जा रहा है कि अगर वे चुनाव लड़ते तो पार्टी आलाकमान की मर्जी के बगैर भी जीत सकते थे। लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।

उनके अलावा जिस नेता के अपने दम पर चुनाव जीतने की संभावना है वो दिग्विजय सिंह हैं। देश भर की कांग्रेस कमेटियों में उनके समर्थक हैं और वे भी चुनाव जीत सकते हैं। दूसरी पंक्ति के नेताओं में राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट, राज्यसभा सांसद दीपेंदर हुड्डा और पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा का नाम लिया जा सकता है। ये तीनों भी चुनाव लड़ें तो अपने दम पर वोट मैनेज करके जीत सकते हैं। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास भी इतने लोकप्रिय हैं कि सीडब्लुसी का चुनाव लड़ें तो जीत सकते हैं। इनके अलावा भी कुछ नेता हो सकते हैं कि लेकिन वे मीडिया में ज्यादा लोकप्रिय नहीं हैं या सोशल मीडिया में लोग उनके बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं।

Exit mobile version