Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

उद्धव का महत्व बढ़ाएगी कांग्रेस

ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस पार्टी अपने सहयोगी उद्धव ठाकरे का महत्व बढ़ाएगी। सावरकर पर दिए राहुल गांधी के बयान के बाद से पार्टी की ओर से शिव सेना के उद्धव ठाकरे गुट के साथ नजदीकी बढ़ाने का प्रयास हो रहा है। बताया जा रहा है कि इसमें एनसीपी नेता शरद पवार ने भी भूमिका निभाई है। पिछले दिनों उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने एक कार्यक्रम में कहा था कि उनके दादा बाला साहेब ठाकरे का कांग्रेस से संबंध था और तालमेल था। उन्होंने यह भी कहा था कि शिव सेना ने राष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस के दो उम्मीदवारों- प्रतिभा पाटिल और प्रणब मुखर्जी का समर्थन किया था। उसके बाद से प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने भी राय बदली है और बताया जा रहा है कि वे भी शिव सेना के साथ तालमेल बनाए रखने के पक्ष में हैं।

जानकार सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी अगले कुछ दिनों में मुंबई का दौरा करने वाले हैं, जहां वे उद्धव ठाकरे से मिलेंगे। बताया जा रहा है कि वे ठाकरे परिवार के आवास मातोश्री में जाकर मिलेंगे। अगर ऐसा होता है तो पहली बार नेहरू गांधी परिवार का कोई व्यक्ति मातोश्री जाएगा। ध्यान रहे भाजपा के नेता पहले मातोश्री जाते रहे हैं। बाल ठाकरे के समय तो दिल्ली से भी भाजपा के नेता मातोश्री जाते थे तो उनको नीचे बैठाया जाता था और बाल ठाकरे सिंहासननुमा कुर्सी पर बैठते थे। अब वह परंपरा तो बदल गई है लेकिन राहुल गांधी के मातोश्री जाने से उद्धव का महत्व बढ़ेगा और शिव सैनिक उनके साथ एकजुट होंगे। इस बीच यह भी खबर है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बृहन्नमुंबई महानगर निगम यानी बीएमसी के चुनाव में कम सीट लेकर भी शिव सेना से तालमेल करने को कहा है। उनका कहना है कि अगर कांग्रेस अकेले लड़ेगी तो 10 सीट जीतना भी मुश्किल हो जाएगा।

Exit mobile version