Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जबरदस्त स्ट्राइक के साथ 80 विकेट! टेस्ट में जलवा बिखेर रहे जायडेन सील्स

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जायडेन सील्स ने शानदार गेंदबाजी की। बारबाडोस में जारी मुकाबले की पहली पारी में सील्स ने महज 15.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 60 रन देकर पांच शिकार किए। इस दौरान उनका एक ओवर मेडन भी रहा। 

इसी के साथ जायडेन सील्स ने 19 टेस्ट की 35 पारियों में 37.90 की स्ट्राइक रेट के साथ 80 विकेट अपने नाम कर लिए। टेस्ट इतिहास में कम से कम 75 विकेट के साथ जायडेन सील्स से बेहतर स्ट्राइक रेट के मामले में सिर्फ जॉर्ज लोहमैन का ही नाम है।

जॉर्ज लोहमैन ने जुलाई 1886 से जून 1896 तक इंग्लैंड के लिए 18 टेस्ट खेले, जिसमें 34.1 की औसत के साथ 112 विकेट अपने नाम किए। लोहमैन एक ही टेस्ट पारी में नौ विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

टेस्ट क्रिकेट में कुलदीप यादव का स्ट्राइक रेट 37.37 है, जबकि जॉन फेरिस का स्ट्राइक रेट 37.73 का है, लेकिन इन गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में क्रमश: 56 और 61 शिकार किए हैं।

वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया के बीच बारबाडोस में खेले जा रहे इस मुकाबले की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में महज 56.5 ओवरों का ही सामना कर सकी। टीम महज 180 रन पर सिमट गई।

Also Read : अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर आज पहुंचेंगे शुभांशु शुक्ला, पृथ्वी की कर रहे परिक्रमा

ऑस्ट्रेलिया 22 रन तक अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी। यहां से उस्मान ख्वाजा ने ट्रेविस हेड के साथ चौथे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की।

उस्मान ख्वाजा 128 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ट्रेविस हेड ने 78 गेंदों में 59 रन की पारी खेली। इनके अलावा कप्तान पैट कमिंस ने 18 गेंदों में 28 रन जड़े।

मेजबान टीम की ओर से जायडेन सील्स ने सर्वाधिक पांच विकेट झटके, जबकि शमार जोसेफ को चार सफलता हाथ लगी। शेष इकलौता विकेट जस्टिन ग्रीव्स के नाम रहा।

इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहले दिन की समाप्ति तक 20 ओवर खेल चुकी थी। इस टीम ने अब तक 57 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क को दो, जबकि जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को एक-एक सफलता हाथ लग चुकी है।

Pic Credit : X

Exit mobile version