जबरदस्त स्ट्राइक के साथ 80 विकेट! टेस्ट में जलवा बिखेर रहे जायडेन सील्स
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जायडेन सील्स ने शानदार गेंदबाजी की। बारबाडोस में जारी मुकाबले की पहली पारी में सील्स ने महज 15.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 60 रन देकर पांच शिकार किए। इस दौरान उनका एक ओवर मेडन भी रहा। इसी के साथ जायडेन सील्स ने 19 टेस्ट की 35 पारियों में 37.90 की स्ट्राइक रेट के साथ 80 विकेट अपने नाम कर लिए। टेस्ट इतिहास में कम से कम 75 विकेट के साथ जायडेन सील्स से बेहतर स्ट्राइक रेट के मामले में सिर्फ जॉर्ज लोहमैन का ही नाम है। जॉर्ज लोहमैन ने जुलाई...