Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

क्रिस जॉर्डन ने मुम्बई इंडियंस टीम में चोटिल जोफ्रा आर्चर की जगह ली

मुम्बई। मुम्बई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल (IPL) के शेष सत्र के लिए चोटिल जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की जगह क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) को अपनी टीम में मंगलवार को शामिल किया। आर्चर रिहैबिलिटेशन के लिए स्वदेश लौटेंगे। मुम्बई इंडियंस ने एक बयान में कहा जॉर्डन ने 2016 में आईपीएल में अपना पदार्पण किया था, उन्होंने अब तक 28 मैच खेले हैं और उनके नाम 27 विकेट हैं। तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड का 87 टी20 में प्रतिनिधित्व किया है और 96 विकेट लिए हैं। बयान में कहा गया है कि जॉर्डन दो करोड़ रुपये की कीमत पर मुम्बई इंडियंस से जुड़ेंगे। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- http://खरगोन बस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 22 पहुंचा

Exit mobile version