Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

IPL 2024: जीत के बावजूद ना खुश हुए ऋषभ पंत, टीम को लेकर कही ये बड़ी बात

Pant

Image Credit: BCCI

शुक्रवार को खेल गए आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 11 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस जीत के बावजूद ना खुश होते नजर आए। लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को सात विकेट पर 167 रन पर रोकने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 18.1 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि टीम में कई खिलाड़ी चोटिल है, लेकिन वह कोई बहना नहीं बनाना चाहते हैं। पंत ने कहा कि हम सही प्लेइंग इलेवन तय करने के करीब है। पंत ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों को चैम्पियन की तरह सोचने की सलाह दी थी। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की इस आईपीएल सीजन में छह मैचों में से यह दूसरी जीत है।

पंत (Rishabh Pant) ने मैच के बाद कहा कि थोड़ी राहत जरूर महसूस हुई है। हम हर हाल में जीतना चाहते थे। मैं खिलाड़ियों से बात करते हुए कह रहा था कि हमें कड़ा संघर्ष जारी रखने की जरूरत है। टीम की गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि ऐसे पल थे जहां हम उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं, कुछ खिलाड़ियों को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। हम एक समूह के रूप में एक साथ रहते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के लिए खिलाडी जैक फ्रेजर मैकगुर्क (Jack Fraser McGurk) ने 55 रन और पंत ने 41 रन का योगदान दिया। इससे पहले कुलदीप ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन अहम विकेट लिए। पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि तीसरे क्रम के लिए मैकगुर्क के तौर पर लगभग हमें एक खिलाड़ी मिल गया है। हालांकि हमने इसके बारे में कुछ ज्यादा नहीं सोचा है फिर भी हमें उम्मीद है वह इसी तरह खेलना जारी रखेंगे।

Exit mobile version