Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

IPL:वाटसन ने अपने दम पर CSK को जीताया IPL का खिताब

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स ने तीसरी बार IPL का खिताब अपने नाम किया है. शेन वाटसन के 57 गेंदों में नाबाद 117 रन बनाते हुए CSK को इंडियन प्रीमियर लीग का विजेता बना दिया. वाटसन की ताबड़तौर पारी ने लीग के 11वें सीजन के फाइनल में वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराया. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रनों का मजबूत स्कोर बनाया. हैदराबाद के गेंदबाजों ने इस सीजन में जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसे देखकर लग रहा था कि चेन्नई के लिए यह जीत बेहद मुश्किल होगी. लेकिन वाटसन ने एक छोर पर अकेले खड़े होकर हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और चेन्नई को 18.3 ओवरों में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया

CSK IPL की सबसे सफल टीम

दो साल बाद IPL में वापसी करने वाली CSK की यह तीसरी खिताबी जीत है. इससे पहले वो 2010 और 2011 में खिताब अपने नाम कर चुकी है. इसी के साथ वह सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस के बराबर पहुंच गई है. दोनों टीमों के नाम सबसे ज्यादा तीन-तीन खिताब हैं। यह चेन्नई का सातवां आईपीएल फाइनल था. चेन्नई का नाम आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में गिना जाता है. इस सीजन को 11 चौके और आठ छक्के मारने वाले वाटसन ने इसे रोमांचक से ज्यादा मनोरंजक बना दिया. वाटसन का यह इस सीजन में दूसरा शतक है.वह एक आईपीएल के एक सीजन में दो शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं

MSD ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

सुरेश रैना को कार्लोस ब्रैथेवट ने 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर 133 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा. रैना ने 24 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए. वाटसन ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर इस सीजन में अपना दूसरा शतक पूरा किया.वाटसन के साथ अंबाती रायुडू 19 गेंदों में एक चौका और एक छक्का मारकर लौटे. उन्होंने चौका मारकर CSK को विजेता बनाया. महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. हैदराबाद के लिए अंत में ब्रैथवेट ने 10 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 21 रन बनाए. वहीं युसूफ पठान का बल्ला इस मैच में चल पड़ा और वह 25 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 45 रन बनाकर नाबाद लौटे

Exit mobile version