Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ईशान किशन को टी20 विश्व कप 2026 में जगह

भारतीय टीम 2023 के अंत में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई थी। ईशान किशन इस दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे। टेस्ट सीरीज से ठीक पहले ईशान किशन को भारतीय टीम से अनुशासनहीनता के आधार पर ड्रॉप किया गया था और उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी गई थी। उस समय ईशान तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा थे। 

ईशान को अच्छी फॉर्म के बावजूद ड्रॉप किया गया था। टीम इंडिया से ड्रॉप होने और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवाने के बाद ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट पर फोकस किया और पिछले 2 साल से तीनों ही फॉर्मेट खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा प्रतिष्ठित टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन किया गया था। इस टूर्नामेंट में ईशान ने झारखंड की कप्तानी की थी। अपनी कप्तानी में किशन ने झारखंड को पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का विजेता बनाया। फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रन से हराया था।

Also Read : प्रदूषण पर चर्चा से भागा विपक्ष, सदन में मचाया हंगामा : किरेन रिजिजू

ईशान किशन ने फाइनल में 49 गेंद पर 101 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने के अलावा टूर्नामेंट में 10 मैचों की 10 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक की बदौलत ईशान ने 517 रन बनाए। ईशान टूर्नामेंट में शीर्ष स्कोरर रहे। उनके इस दमदार प्रदर्शन ने टी20 विश्व कप के लिए उनकी जगह टीम इंडिया में बनाई है। किशन की एंट्री चौंकाने वाली है। शायद उन्हें भी टीम में एंट्री की उम्मीद नहीं होगी। किशन को जितेश शर्मा को ड्रॉप करते हुए टीम में जगह दी गई है। 

ईशान किशन को टी20 विश्व कप में जगह दिया जाना, इस बात को स्पष्ट करता है कि घरेलू क्रिकेट अहम है और घरेलू क्रिकेट में श्रेष्ठ प्रदर्शन ही टीम इंडिया का रास्ता खोलता है। 28 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टी20 खेलने वाले ईशान ने 32 टी20 मैचों की 32 पारियों में 6 अर्धशतक लगाते हुए 796 रन बनाए हैं। 

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम :

सूर्य कुमार यादव (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह

Pic Credit : ANI

Exit mobile version