Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मुंबई इंडियंस की टीम काफी संतुलित, बेवजह बदलाव करने का कोई मतलब नहीं: कप्तान हरमनप्रीत

विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से होगी। विश्व कप विजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर के पास मुंबई इंडियंस (एमआई) की कमान है। कप्तान का मानना है कि इस सीजन उनकी टीम काफी संतुलित है, जिसमें बेवजह बदलाव करने की जरूरत नहीं है। 

हरमनप्रीत कौर ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, “हमें एक साथ खेलना पसंद है और हमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलना भी पसंद है। इस सीजन में, हम सकारात्मक मानसिकता के साथ खेलने जा रहे हैं। टीमें बहुत अच्छी तरह से संतुलित हैं। इस सीजन में कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। हमें खेलने में मजा आएगा।

उन्होंने कहा, “आप जितना ज्यादा क्रिकेट खेलते हैं, आत्मविश्वास उतना ही बढ़ता है। आप जितना अधिक क्रिकेट खेलते हैं और अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खेलते हैं, आपका आत्मविश्वास उतना ही बढ़ता है। डब्ल्यूपीएल में प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा है, जिसमें आप अच्छा क्रिकेट खेलते हैं। अगर आप वहां अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं, तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन सभी खिलाड़ियों का सामना करेंगे। जब आप उन खिलाड़ियों के खिलाफ वहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो यह सबके दिमाग में रहता है कि इस खिलाड़ी ने डब्ल्यूपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।

हरमनप्रीत कौर ने कहा, “हर सीजन हम टीम में सबसे अच्छे युवा टैलेंट को लाने और उन्हें मौके देने की कोशिश करते हैं। इस सीजन में, हमने उपलब्ध सबसे अच्छे टैलेंट को चुनने की कोशिश की है। हमने ऐसे खिलाड़ियों को चुना जो हमारी टीम में सबसे अच्छे से फिट होंगे। उम्मीद है कि हम उन्हें एक प्लेटफॉर्म देकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाने का मौका दे पाएंगे।

Also Read : भारत के जीडीपी अनुमानों की अर्थशास्त्रियों ने सराहना की

दो बार की डब्ल्यूपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने 2022/23 और 2024/25 का सीजन अपने नाम किया है, लेकिन कप्तान मानती हैं कि इससे खिलाड़ी की जिम्मेदारी और भी बढ़ती है।

उन्होंने कहा, “हमारी मानसिकता हमेशा एक जैसी रहती है। हम किसी भी प्लेटफॉर्म पर खेलते हैं। ऐसा नहीं है कि हमने दो ट्रॉफी जीत ली हैं और रिलैक्स महसूस कर रहे हैं। यह हमारे लिए एक और जिम्मेदारी है। हर कोई जानता है कि यह टीम कोई भी टूर्नामेंट जीतने में सक्षम है। इस सीजन में भी हमें अच्छा क्रिकेट खेलना है।

मुंबई इंडियंस 9 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। कप्तान ने कहा, “हमारा सीजन डीवाई पाटिल स्टेडियम में शुरू होने वाला है। हमने वहां काफी क्रिकेट खेला है। हमने वहां वर्ल्ड कप मैच भी खेले हैं। हमें पता है कि वहां की परिस्थिति कैसी होगी। यहां बहुत अच्छी बैटिंग पिच है। मुकाबले हाई-स्कोरिंग रहते हैं। हमें खुलकर बैटिंग करनी होगी। मुझे पता है कि गेंदबाजों के लिए यह मैदान थोड़ा मुश्किल होगा।

उन्होंने कहा, “हमने इस सीजन काफी यंग टैलेंट को चुना है। मुझे लगता है कि जिसे भी मैच में मौका मिलेगा, वह खिलाड़ी अच्छा करेगा। हमारी टीम बहुत संतुलित है। तीन वर्षों में हमने ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। जो टीम इतने वर्षों से अच्छे नतीजे दे रही है, उसमें बेवजह बदलाव करने का कोई मतलब नहीं। इस सीजन में हमारे पास कुछ युवा टैलेंट हैं। उम्मीद है, अगर वे टीम में अच्छी तरह फिट हो जाते हैं और शुरुआती मैचों में खुद को साबित करते हैं, तो उनके पास अच्छा परफॉर्म करने का शानदार मौका है।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version