Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पेरिस ओलंपिक: शूटिंग में भारत के पास इतिहास रचने का मौका

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में मिली निराशा से उभरते हुए भारतीय निशानेबाजों (Indian Shooters) ने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में शानदार प्रदर्शन किया है। मनु भाकर (Manu Bhaker) ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर मेडल टैली में भारत का खाता खोला था। इसके बाद मनु भाकर ने मंगलवार को मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ एक और मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। भारत पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में अभी तक दो मेडल जीत चुका है और यह दोनों शूटिंग में ही आए हैं। दोनों मेडल में मनु भाकर का अहम योगदान रहा है। 

यह ओलंपिक के शूटिंग इवेंट्स में, मेडल जीतने की संख्या के मामले में, भारत की बेस्ट परफॉरमेंस की बराबरी भी हो गई है। पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजों के इवेंट अभी बाकी हैं और भारत के पास शूटिंग में मेडल की संख्या के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाने का अवसर है। भारत के लिए रियो और टोक्यो ओलंपिक में निशानेबाजी में निराशाजनक अभियान रहा था और कोई मेडल नहीं आया था। भारत ने लंदन ओलंपिक 2012 में मेडल की संख्या के मामले में ओलंपिक में अपना बेस्ट दिया था, तब विजय कुमार ने सिल्वर और गगन नारंग ने कांस्य पदक हासिल किया था। 

अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक, 2008 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। यह निशानेबाजी में भारत को मिला एकमात्र ओलंपिक गोल्ड मेडल है। भारत बीजिंग ओलंपिक में शूटिंग में एक ही मेडल जीत पाया था। एथेंस ओलंपिक में भारत ने निशानेबाजी में एक सिल्वर मेडल जीता था, जो राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जीता था। मनु भाकर जिस तरह की फॉर्म में हैं, उसको देखते हुए भारत के पास पेरिस में निशानेबाजी में नया कीर्तिमान बनाने का अवसर है। मनु भाकर को अब 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में खेलना है, और वह इस इवेंट में भी अच्छा खेलती हैं। 

अगर वह मेडल जीत लेती हैं तो यह भारत और मनु के लिए एक अद्भुत उपलब्धि होगी। ओलंपिक मेडल की संख्या के मामले में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टोक्यो ओलंपिक में रहा था। तब भारत ने 1 गोल्ड समेत 7 मेडल जीते थे। पेरिस ओलंपिक में अभी भारत ने दो कांस्य पदक जीते हैं, और यह दोनों ही निशानेबाजी में आए हैं। पेरिस ओलंपिक की मेडल टेली में भारत फिलहाल 25वें नंबर पर है।

यह भी पढ़ें:

आलिया भट्ट के बाद अब शरवरी वाघ ने शुरू की ‘अल्फा’ की शूटिंग

Kerala: वायनाड में भूस्खलन से भारी तबाही, 60 की मौत, मलबे से 100 से ज्यादा निकाले गए

Exit mobile version