Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बीबीएल समेत आईएलटी20 में खेलने को तैयार रविचंद्रन अश्विन

Dharamsala, Mar 09 (ANI): India's Ravichandran Ashwin holds up the ball after taking a five-wicket haul on Day 3 of the 5th Test match against England, at Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, in Dharamsala on Saturday. India won by an innings and 64 runs. (ANI Photo)

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन इस सीजन बिग बैश लीग (बीबीएल) समेत इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) में हिस्सा ले सकते हैं। अश्विन ने नीलामी के लिए पंजीकरण कराया है। 

‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ के अनुसार, अश्विन को कई बीबीएल टीमों से प्रस्ताव मिले हैं। होबार्ट हरिकेंस, एडिलेड स्ट्राइकर्स, सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर ने इस भारतीय स्पिनर को टीम में शामिल करने में रुचि दिखाई है।

रविचंद्रन अश्विन ने दिसंबर 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। इसके बाद उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से भी संन्यास लेने के बाद खुद को विदेशी फ्रेंचाइजी-आधारित टूर्नामेंट्स के लिए उपलब्ध कराया।

पिछले हफ्ते, रविचंद्र अश्विन ने हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए भी कॉन्ट्रैक्ट किया था। क्रिकेट हांगकांग इसकी आधिकारिक घोषणा क्रिकेट कर चुका है।

Also Read : महिला वर्ल्ड कप : ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर ग्रेस हैरिस

1 अक्टूबर को होने वाली नीलामी के लिए पंजीकरण कराने से पहले आईएलटी20 आयोजकों के साथ अश्विन की बातचीत जारी थी।

इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) यूएई में आयोजित छह टीमों का टूर्नामेंट है। इस लीग में आबू धाबी नाइट राइडर्स, डेजर्ट वाइपर्स, दुबई कैपिटल्स, गल्फ जायंट्स, एमआई एमिरेट्स और शारजाह वॉरियर्स जैसी फ्रेंचाइजी टीमें शामिल हैं।

अश्विन ने टूर्नामेंट में शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा हम सभी ने बचपन में हांगकांग सिक्सेस को टेलीविजन पर देखा है। मैं हमेशा से इसका हिस्सा बनना चाहता था। इस फॉर्मेट के लिए एक अलग रणनीति की जरूरत होती है। यह रोमांचक खेल साबित होगा। मैं अपने पूर्व साथियों के साथ खेलने के लिए उत्सुक हूं। मैं विपक्षी टीमों के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिए भी उत्साहित हूं। यह हमारे लिए एक अच्छी चुनौती होगी।

रविचंद्रन अश्विन ने भारत की ओर से 106 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 537 विकेट लेने के अलावा 3,503 रन बनाए। बल्ले से उन्होंने 6 शतक और 14 अर्धशतक जमाए।

वहीं, 116 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 156 विकेट के साथ 813 रन जोड़े। भारत की तरफ से 65 टी20 मुकाबलों में अश्विन के नाम 72 विकेट दर्ज हैं।

रविचंद्रन अश्विन 220 आईपीएल मुकाबलों में 30.22 की औसत के साथ 187 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version