बीबीएल समेत आईएलटी20 में खेलने को तैयार रविचंद्रन अश्विन
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन इस सीजन बिग बैश लीग (बीबीएल) समेत इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) में हिस्सा ले सकते हैं। अश्विन ने नीलामी के लिए पंजीकरण कराया है। 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो' के अनुसार, अश्विन को कई बीबीएल टीमों से प्रस्ताव मिले हैं। होबार्ट हरिकेंस, एडिलेड स्ट्राइकर्स, सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर ने इस भारतीय स्पिनर को टीम में शामिल करने में रुचि दिखाई है। रविचंद्रन अश्विन ने दिसंबर 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। इसके बाद उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से भी संन्यास लेने के बाद खुद को विदेशी फ्रेंचाइजी-आधारित टूर्नामेंट्स के लिए उपलब्ध कराया। पिछले...