Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

RR vs MI: आज राजस्थान से हिसाब बराबर करने उतरेगी मुंबई, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

RR vs MI

Image Credit: IPL

IPL 2024: आईपीएल सीजन का 38वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आज जयपुर में खेला जाना है। यह मैच साढ़े सात बजे से खेला जाएगा, जिसे लेकर खिलाड़ियों और क्रिकेट फैंस के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचकारी होने की उम्मीद है, क्योंकि जीत के लिए सभी खिलाड़ी अच्छी मेहनत करेंगे। अगर इस सीजन में दोनों टीमों की तुलना करें तो राजस्थान रॉयल्स (RR) का पलड़ा काफी भारी है, जिसने अपने 7 मैचों में 6 जीत दर्ज की है।

राजस्थान (RR) की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) की वापसी हो सकती है। वह अनफिट होने के कारण पिछले कई मैचों से बाहर हैं। उन्होंने आखिरी मुकाबला 28 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध खेला था। संदीप मुंबई के सामने मैदान पर उतरेंगे या नहीं, इसे लेकर अभी तक स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। राजस्थान को यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और ध्रुव जुरेल से दमदार पारी की उम्मीद होगी, जो टूर्नामेंट में कोई खास छाप नहीं छोड़ सके हैं। जोस बटलर शानदार लय में हैं। उन्होंने केकेआर के खिलाफ तूफानी सेंचुरी ठोकी। उन्होंने आखिरी गेंद पर राजस्थान को जीत दिलाई थी।

मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सूर्यकुमार यादव बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। मुंबई को इनसे फिर धमाकेदार पारी की आस होगी। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Bumrah) भी अपना जलबा दिखा रहे हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ रोमांचक मैच में तीन शिकार किए थे। उनके सिर पर पर्पल कैप सजी है। बुमराह (Bumrah) 13 विकेट झटक चुके हैं। वह बटलर, संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर के विरुद्ध घातक साबित हो सकते हैं। उन्होंने बटलर और सैमसन को दो-दो जबकि हेटमायर को तीन बार आउट किया है। हालांकि, मुंबई के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की फॉर्म थोड़ा चिंता का विषय है। वह पिछले दो मुकाबलों में महज 12 रन ही बना सके।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित इलेवन- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन/संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

इम्पैक्ट सब्सिट्यूट: नांद्रे बर्गर/केशव महाराज।

मुंबई इंडियंस की संभावित इलेवन- रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह।

इम्पैक्ट सब्सिट्यूट: आकाश मधवाल।

Exit mobile version