Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

T20 World Cup 2024: जानिए सुपर-8 में किस-किस से भिड़ेगी टीम इंडिया

Team india

Image Credit: BCCI

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 19 जून से सुपर-8 दौर के मैचों की शुरुआत होगी। सुपर-8 दौर के मैचों के लिए टॉप-8 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। सुपर-8 के घमासान के लिए ग्रुप-1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम ने जगह बनाई है। वहीं, ग्रुप-2 में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका और वेस्टइंडीज ने जगह बनाई है। दोनों ग्रुप में से टॉप की 2-2 टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी।

20 जून को टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान के बीच सुपर-8 मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद 22 जून को एंटीगुआ के सर विव रिचर्ड्स स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत होगी। फिर 24 जून को सेंट लूसिया में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-8 का मैच खेला जाएगा।

अगर ग्रुप-1 में टीम इंडिया (Team India) टॉप-2 में रहने में कामयाब रहती है तो वह सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। टीम इंडिया (Team India) को अपने ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान तीनों ही टीमों से कड़ी चुनौती मिलेगी।

सुपर-8 में टीम इंडिया का शेड्यूल
1. भारत बनाम अफगानिस्तान , 20 जून, बारबाडोस

2. भारत बनाम बांग्लादेश, 22 जून, एंटीगुआ

3. भारत बनाम आस्ट्रेलिया, 24 जून, सेंट लूसिया

यह भी पढ़ें :-

भारत की विकास गाथा जारी रहेगी

World Cup के बीच टीम को बड़ा झटका, स्टार स्पिनर टूर्नामेंट से बाहर

Exit mobile version