Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

झारखंड के बोकारो में पुलिस मुठभेड़ दो नक्सली ढेर

West Singhbhum, Jun 17 (ANI): Police personnel and security forces conduct a massive search operation after four Naxalites were gunned down during an encounter between the security forces and the Naxals leading to the arrest of two Naxals and recovery of huge arms and ammunition, at Chaibasa in West Singhbhum on Monday. (ANI Photo)

झारखंड के बोकारो के गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा के घने जंगलों में बुधवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। 

इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ की कोबरा-209 बटालियन का एक जवान भी शहीद हो गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और पुलिस अन्य छिपे नक्सलियों की तलाश कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बिरहोरडेरा क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद बुधवार तड़के सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। सुबह करीब छह बजे पुलिस और नक्सलियों का आमना-सामना होते ही दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। 

जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया। इनमें से एक नक्सली वर्दी में था, जबकि दूसरा साधारण कपड़ों में। मौके से एक एके-47 राइफल भी बरामद हुई है। मारे गए नक्सलियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। 

Also Read : इस महीने में फार्मास्यूटिकल्स पर हाई टैरिफ लग सकते हैं : डोनाल्ड ट्रंप

इस मुठभेड़ में कोबरा-209 बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे तुरंत बेहतर इलाज के लिए निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। 

झारखंड पुलिस ने इस वर्ष राज्य को नक्सलमुक्त करने का लक्ष्य तय किया है। पुलिस के अनुसार, इस वर्ष अब तक पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे जा चुके हैं। करीब 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। पिछले वर्ष 2024 में पुलिस ने 244 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था, जबकि मुठभेड़ में नौ नक्सली मारे गए थे। इसके अलावा 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया था। आत्मसमर्पण करने वालों में चार जोनल कमांडर, एक सब जनरल कमांडर और तीन एरिया कमांडर शामिल थे।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version