Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अंडर 19 वर्ल्ड कप: 36 ओवरों में सिर्फ 85 रन पर ऑलआउट तंजानिया

अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को हाई परफॉर्मेंस ओवल में जारी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के 18वें मुकाबले में तंजानिया सिर्फ 85 रन पर सिमट गई। यह टीम 36 ओवरों में सिर्फ 2 ही चौके लगा सकी। 11 बल्लेबाज मिलकर एक अदद छक्का नहीं लगा सके। 

इस टीम के सिर्फ 3 बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा छुआ। 8 बल्लेबाज दोहरे अंकों तक नहीं पहुंच सके, जिनमें तीन खिलाड़ी खाता तक खोलने में नाकाम रहे। ग्रुप डी के इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला तंजानिया को भारी पड़ा। यह टीम महज 36 ओवर ही मैदान पर टिक सकी।

तंजानिया को 1.4 ओवर में पहला झटका लगा। एक्रे पास्कल ह्यूगो 9 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हुए। अगले ओवर में दर्पण जोबनपुत्रा (0) भी चलते बने। इस टीम ने 5 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे।

यहां से अयान शरीफ ने रेहान आतिफ के साथ पारी संभालने की कोशिश की। अयान 8 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रेहान ने 11 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।

Also Read : दीपिंदर गोयल ने इटरनल ग्रुप के सीईओ का पद छोड़ने का किया ऐलान

अगस्टिनो मेया म्वामेले ने कप्तान लक्ष बकरानिया के साथ पांचवें विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 81 गेंदों में यह जोड़ी टूट गई। म्वामेले ने 49 गेंदों का सामना करते हुए महज 14 रन बनाए, जबकि बकरानिया 46 गेंदों में 10 रन ही जुटा सके।

अफगानिस्तान की तरफ से नूरिस्तानी उमरजई ने 7 ओवरों में महज 9 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, जिसमें 2 ओवर मेडन रहे। इनके अलावा, उजैरउल्लाह नियाजी ने 9 रन देकर 2 विकेट निकाले। वहीदुल्लाह जादरान और खातिर स्टानिकजई ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

ग्रुप डी में तंजानिया शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाने के बाद चौथे स्थान पर मौजूद है। इस टीम को वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से मात दी थी, जिसके बाद तंजानिया को साउथ अफ्रीका ने 329 रन से रौंदा। लगातार तीसरा मैच गंवाने के बाद तंजानिया अगले दौर की रेस से बाहर हो जाएगी।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version