Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राजस्थान में खोले जाएंगे 70 उप-स्वास्थ्य केंद्र

जयपुर। राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए 70 नवीन उप-स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाएंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इनके संचालन के लिए प्रत्येक उप-स्वास्थ्य केन्द्र में एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (Female Health Worker) का पद सृजित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बजट में चरणबद्ध रूप से उप स्वास्थ्य केंद्र (Sub-Health Center) खोलने के लिए घोषणा की गई थी।
इनमें सीकर में 11, नागौर में 9, अलवर एवं करौली में 6-6, सवाई माधोपुर में पांच, भीलवाड़ा एवं टोंक में चार-चार, जयपुर, चूरू एवं राजसमन्द में तीन-तीन, चित्तौड़गढ़, दौसा, जालोर, झुंझुनूं, कोटा एवं उदयपुर में दो-दो तथा अजमेर, बारां, भरतपुर एवं पाली में एक-एक उप-स्वास्थ्य केन्द्र खुलेंगे। (वार्ता)

Exit mobile version