नए साल पर राजस्थान के मंदिरों में भीड़ उमड़ रही है। राजस्थान में नए साल पर भव्य तरीके से स्वागत हुआ। सीएम ने भी मंदिर में ही नया साल मनाया।
Pic Credit : pinterest
सीकर के खाटूश्यामजी, जीण माता मंदिर, चूरू के सालासर बालाजी, दौसा के मेहंदीपुर बालाजी, जयपुर के गोविंददेव जी, मोती डूंगरी स्थित गणेश जी आदि मंदिरों में भक्तों ने लाइन में लगकर दर्शन किए।
Pic Credit : trawell.in
CM भजनलाल शर्मा ने नववर्ष पर डीग में मुकुट मुखारविंद और श्रीनाथजी के मंदिर में पूजा-अर्चना की। सुबह डीग के श्रीनाथजी मंदिर की मंगला आरती में शामिल हुए।
Pic Credit : ABP
चूरू के सालासर बालाजी धाम में भी बुधवार सुबह से ही नववर्ष पर श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है। 31 दिसंबर रात 9:30 बजे दर्शन बंद किए गए थे, जो रात 2:30 बजे फिर से खोल दिए गए।
Pic Credit : the temole guru
सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी में नए साल पर आज सुबह हजारों श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ी हुई है। बाबा श्याम के भक्त देशभर से दर्शन करने के लिए खाटूश्यामजी मंदिर में पहुंचे हुए हैं।
Pic Credit : zee news
जयपुर में मोती डूंगरी गणेश मंदिर में बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने पहुंचे हैं। साल का पहला दिन और बुधवार होने के कारण इस बार रिकॉर्डतोड़ श्रद्धालु पहुंचे हैं।
Pic Credit : her zindgi
सीकर के खाटूश्याम जी मंदिर के बाहर नया साल शुरू होने से पहले भक्तों की कतारें लग गई। श्रद्धालु अपना नया साल बाबा श्याम के दर्शन के साश शुरू करने को आतुर थे।