बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने नंबर-1

Babar Azam broke Virat Kohli's world record

Pic Credit : News9live

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के तीसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी की। 

Pic Credit : Cricket Times

बाबर आजम ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 75 रन की शानदार पारी खेली। 

Pic Credit : Jagran

इसके साथ ही बाबर ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले Virat Kohli को पीछे छोड़ दिया। 

Pic Credit : Crictoday Hindi

Babar Azam ने इस फॉर्मेट में 39वीं बार 50+ स्कोर बनाया और नंबर-1 बन गए। कोहली 38 बार 50+ स्कोर बनाने में कामयाब हुए हैं।

Pic Credit : MensXP

Virat Kohli टी20 इंटरेनशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में अभी भी नंबर-1 हैं। उनके नाम 37 अर्धशतक हैं। 

Pic Credit : Reddit

Babar Azam टी20 इंटरनेशनल में 36 अर्धशतक जमा चुके हैं। दो और फिफ्टी के साथ वह कोहली को पीछे छोड़ नंबर-1 बन जाएंगे। 

Pic Credit : Hindustan

इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में Kohli बाबर से आगे हैं। कोहली के 4037 रन हैं, और बाबर ने अब तक 3955 रन हैं।

Pic Credit : Cricket Addictor