टी20 वर्ल्ड कप 2024: ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11 

Pic Credit : Rediff.com

टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब ज्यादा दूर नहीं है। इस टूर्नामेंट में अब चार महीने बाकी हैं। टीम इंडिया को इस वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए बहुत कुछ करना बाकी है। 

Pic Credit : Cricfit

अब यह सभी चीज़ें आईपीएल के दौरान होंगी। एक ओर आईपीएल की धूमधाम रहेगी, तो वही दूसरी ओर भारतीय टीम प्रबंधन अपना काम करता रहेगा। 

Pic Credit : Cricket Addictor

टीम इंडिया इस बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार नजर आती है। इंडिया लंबे वक्त से टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-1 पायदान पर काबिज है। 

Pic Credit : BCCI

पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया ने 28 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं।  इनमें उसे 18 मुकाबलों में जीत हासिल हुई। 

Pic Credit : BCCI

टी20 इंटरनेशनल में भारतीय खिलाड़ियों का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव टॉप पर हैं। 

Pic Credit : Cricket Addictor

सूर्य के अलावा यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ भी टी20 रैंकिंग के टॉप-10 में शामिल है। गेंदबाजी रैंकिंग में भी भारत के दो स्पिनर टॉप-6 रैंकिंग में आते हैं। 

Pic Credit : BCCI

वहीं ऑलराउंडर रैंकिंग्स में भी भारत का एक खिलाड़ी टॉप-5 में है। कुल मिलाकर टीम इंडिया इस समय में टी20 क्रिकेट में बेहद संतुलित नजर आ रही है। 

Pic Credit : BCCI

टी20 वर्ल्ड कप के लिए संभावित टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श‍िवम दुबे, रिंकू सिंह, रव‍ि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, हार्द‍िक पंड्या। 

Pic Credit : BCCI